क्या आपका पार्टनर कमिटेड होने में कर रहा है संकोच, इन संकेतों से लगाए पता

By: Ankur Wed, 28 June 2023 10:16:16

क्या आपका पार्टनर कमिटेड होने में कर रहा है संकोच, इन संकेतों से लगाए पता

हर रिलेशनशिप में एक समय आता है, जब आप अपने पार्टनर से एक कमिटमेंट चाहते हैं कि वह अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी के बंधन में बंधे। लेकिन ऐसा कई लोगों के साथ देखने को मिलता है कि वो किसी के साथ डेट कर रहे होते हैं लेकिन आपको उसकी बातों पर यकीन नहीं हो रहा होता कि वो आपके साथ शादी करने के लिए तैयार है। या तो उन्हें प्यार है लेकिन फ्यूचर के बारे में सोचकर वे डर जाते हैं या फिर वे इस रिलेशनशिप को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। ऐसे में वे अक्सर पार्टनर से दूर जाने की कोशिश करते हैं। यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी रिश्ते में हैं और जानना चाहते हैं कि क्या आपका पार्टनर कमिटेड होने में संकोच कर रह हैं, तो यहां बताए जा रहे संकेतों को आजमाकर देखें। आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में...

fear of commitment,overcoming commitment phobia,commitment issues,relationship anxiety,fear of long-term relationships,dealing with commitment fears,how to overcome fear of commitment,building trust in relationships,commitment phobia signs,fear of intimacy

दोस्तों और परिवार से मिलवाने से बचते हैं

एक स्वस्थ, प्रतिबद्ध रिश्ते का मतलब है कि जब भी आपको लगे कि समय सही है तो एक-दूसरे को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से मिलवाएं। अब, हो सकता है कि आपने अपने पक्ष के लोगों को अपने साथी से परिचित करा दिया हो, लेकिन उनकी ओर से ऐसा नहीं होगा। यदि वे आपको अपने करीबी लोगों से मिलवाने से बचने की कोशिश कर रहे हैं, तो वे आपके पक्ष में नहीं हैं और प्रतिबद्धता के लिए तैयार हैं।

प्‍यार कम होता दिखना

जब आपका रिश्‍ता नया होता है, तो उसमें उत्‍सुकता और प्‍यार होता है। लेकिन जब आपको लगे कि यह रिश्‍ता आपके पार्टनर की ओर से नीरस होने लगा है, तो आप समझ जाएं कि शायद आपका पार्टनर कमिटमेंट नहीं चाहता है। हो सकता है आपका पार्टनर किए गए वादों को पूरा करना बंद कर दे और आपसे ज्‍यादा अन्‍य कामों में दिलस्‍चपी दिखाएं। अगर ऐसा होता है, तो आप समझ जाएं कि वह अभी आपसे कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं है।

fear of commitment,overcoming commitment phobia,commitment issues,relationship anxiety,fear of long-term relationships,dealing with commitment fears,how to overcome fear of commitment,building trust in relationships,commitment phobia signs,fear of intimacy

असलियत को छुपाना

आपने इस बात पर क्या ध्यान दिया है कि वो लास्ट मोमेंट पर आपको कॉल करता है वो कहीं जानें या घूमने की प्लनिंग बताता है और आपको साथ चलने को कहता है। ये हो सकता है कि उसने घूमने की प्लानिंग किसी और के साथ बनाई हो, लेकिन प्लान में बदलाव के कारण उसे मजबूरन आपको बुलाना पड़ा। ऐसे लोग उल्लू बनाने में नंबर वन होते हैं, असलियत को छुपाते हैं।

अधिकांश समय आपके साथ योजनाएँ रद्द कर देते हैं

चूंकि आप दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, इसलिए आप अपने साथी के साथ काफी समय बिताना चाहेंगे। लेकिन हो सकता है कि आपके पार्टनर के साथ ऐसा न हो। आप मिलने, डेट प्लान करने, मूवी देखने या यहां तक ​​कि घूमने जाने की योजना बनाते रह सकते हैं। लेकिन अगर आपका साथी इनमें से अधिकतर योजनाओं से बचता रहता है, तो वह प्रतिबद्धता से भाग रहा है।

अकेले खुश रहना पसंद करता हो

अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर सिंगल यानि अकेले खुश रहना पसंद करता है, तो इसे नजरअंदाज न करें। क्‍योंकि जब आप एक रिश्‍ते में हैं, तो अकेले खुश रहने का मतलब है आप अपने रिश्‍ते से ऊब चुके हैं। ऐसे रिश्‍ते में रहना या कमिटेड होना आपको बाद में दुख दे सकता है। इसलिए आप हमेशा ऐसे रिश्‍ते से निकलने की कोशिश करें, जहां आप एक-दूसरे के साथ खुश नहीं हैं।

fear of commitment,overcoming commitment phobia,commitment issues,relationship anxiety,fear of long-term relationships,dealing with commitment fears,how to overcome fear of commitment,building trust in relationships,commitment phobia signs,fear of intimacy

प्‍यार और रिश्‍ते को पैसे से तोलना

जहां प्‍यार और रिश्ते से ज्यादा महत्व पैसे का हो, वहां रिश्‍ता कभी मजबूत नहीं हो सकता है। इसलिए आप हमेशा कोशिश करें कि रिश्‍ते से ऊपर पैसे को कभी न रखें। अगर फिर भी आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपसे ज्‍यादा पैसे को महत्‍व दे रहा है, तो आप कमिटेड होने से पहने अच्‍छे से सोच लें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि पैसे से मंहगी चीजें खरीदी जा सकती हैं, प्‍यार नहीं।

रिलेशनशिप में गैप लेने की बातें

आप दोनों के बीच सबकुछ सही चल रहा होता है लेकिन अचानक आपका पार्टनर आपसे खींचा-खींचा नजर आने लग जाता है। वे छोटी-छोटी बातों में दूर जाने की वजह तलाशने लग जाता है। कभी वे गैप लेने की बात करता है, तो कभी ब्रेकअप के बारे में कहता है।

इमोशनली न जुड़ना

यदि आप या आपका पार्टनर आपसे भावनात्मक रूप से नहीं जुड़ पाता है, तो मतलब आप अभी कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं हैं। जब आपका पार्टनर आपको ज्‍यादा महत्‍व नहीं देता या आपको हल्‍के में लेता है, तो वह आपसे भावनात्मक रूप से नहीं जुड़ पाता है। इसलिए आप अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाने से पहले यह जरूर देख लें कि आप एक-दूसरे से इमोशनली जुड़े हों। क्‍योंकि यह सब चीजें आपकी आगे की खुशी और दुख तय करती हैं।

ये भी पढ़े :

# तेल के रूप में कहीं जहर का सेवन तो नहीं कर रहे हैं आप! जानें यह जरूरी जानकारी

# सफ़ेद दाग की समस्या कहलाती हैं विटिलिगो, इन घरेलू नुस्खों से करें इसका इलाज

# क्या आपको भी परेशान कर रही हैं घमौरियां, इन 10 चीजों की मदद से मिलेगा आराम

# लेना चाहते हैं पानी के साथ रोमांच का अनुभव, देश की ये 8 जगहें है वाटर स्पोर्ट्स के लिए बेहतरीन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com