IPL 2021 : किंग्स और रॉयल्स के बीच होगा आज कड़ा मुकाबला, जाने कौन पड़ेगा किस पर भारी

By: Ankur Mon, 12 Apr 2021 10:39:39

IPL 2021 : किंग्स और रॉयल्स के बीच होगा आज कड़ा मुकाबला, जाने कौन पड़ेगा किस पर भारी

आज आईपीएल के 14वें सीजन का चौथा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाना हैं। दोनों ही टीम में बड़े दिग्गज बल्लेबाज हैं जो इस खेल का रोमांच बढ़ाने का काम करेंगे। राजस्थान ने पिछले सीजन में दोनों मैचों में पंजाब को हराया था जिसका बदला पंजाब अपनी जीत की आगाज से लेना चाहेगी। दोनों के बीच अब तक कुल 21 मैच हुए हैं। इसमें राजस्थान की टीम पंजाब पर भारी नजर आ रही है। RR ने 21 में से 12 मैच जीते हैं। जबकि, पंजाब को सिर्फ 9 मैच में जीत मिली। इस बार देखना होगा कि किस टीम का पलड़ा भारी रहता हैं।

पंजाब ने नाम और राजस्थान ने कप्तान बदला

पंजाब की टीम ने जहां इस टूर्नामेंट में आने से पहले नाम और लोगो में बदलाव किया। फ्रेंचाइजी ने किंग्स इलेवन पंजाब के नाम को बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया। वहीं, राजस्थान की टीम ने कप्तान और डायरेक्टर ही बदल डाले। फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज किया। साथ ही टीम डायरेक्टर एंड्र्यू मैक्डोनाल्ड को भी हटाया गया। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन नए कप्तान और कुमार संगाकारा नए डायरेक्टर बनाए गए।

राजस्थान की बैटिंग लाइन अप काफी मजबूत

राजस्थान की बात करें तो टीम की बैटिंग लाइनअप बेहद मजबूत है। टीम के पास टॉप ऑर्डर में जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं, सैमसन IPL की खोज रहे हैं। इसके बाद रियान पराग, बेन स्टोक्स और राहुल तेवतिया जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलेगी। IPL ऑक्शन के सबसे महंगे प्लेयर मॉरिस फिनिशर का रोल निभाते नजर आएंगे।

गेंदबाजी में आर्चर की कमी खल सकती है

हालांकि, राजस्थान टीम को आर्चर की कमी खल सकती है। उनकी गैरमौजूदगी में मॉरिस और स्टोक्स पर तेज गेंदबाजी का दारोमदार होगा। इसके अलावा कार्तिक भी अहम रोल निभा सकते हैं। चौथे पेसर की भूमिका में जयदेव उनादकट या चेतन सकरिया में से कोई एक खेल सकता है। श्रेयस गोपाल और मयंक मार्कंडेय स्पिन डिपार्टमेंट संभालते नजर आएंगे।

क्रिस मौरिस पर बड़ा जिम्मा

चोट के कारण तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर की गैरमौजूदगी में रॉयल्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई क्रिस मौरिस करेंगे जिन्हें टीम ने इसी साल खिलाड़ियों की नीलामी में 16 करोड़ 25 लाख रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा। राजस्थान को अपना सही संयोजन उतारने की जरूरत होगी क्योंकि कोई भी टीम अंतिम एकादश में चार विदेशी खिलाड़ियों को ही उतार सकती है। देखना होगा कि रॉयल्स बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को मैदान में उतारती है या जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी और चेतन सकारिया के बीच में से चयन करती है।

सिक्सर किंग गेल पर रहेगी निगाह

दूसरी तरफ पंजाब के पास राहुल, मयंक अग्रवाल (पिछले सत्र में 424 रन) और क्रिस गेल जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। राहुल और अग्रवाल ने पिछले सत्र में मजबूत सलामी जोड़ी बनाई थी और इस जोड़ी के बरकरार रहने की उम्मीद है। गेल पहले ही मैच से उतर सकते हैं। टीम के पास इंग्लैंड के डेविड मलान, तमिलनाडु के एम शाहरुख खान और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन जैसे अच्छे हिटर मौजूद हैं।

पंजाब के पास हिटर्स की फौज

पंजाब का बल्लेबाजी क्रम भी वानखेड़े की बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर किसी भी विरोधी टीम के लिए खतरनाक होगा। राहुल (2020 सत्र में 670 रन), मयंक अग्रवाल (2020 सत्र में 424 रन) और क्रिस गेल जैसे आक्रमाक बल्लेबाज हैं। राहुल और अग्रवाल ने 2020 में मजबूत सलामी जोड़ी बनाई थी और इस जोड़ी के बरकरार रहने की उम्मीद है। टीम के पास इंग्लैंड के डेविड मलान, तमिलनाडु के एम शाहरूख खान और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन जैसे अच्छे हिटर मौजूद हैं। टीम को बस अपने संयोजन को सही रखने की जरूरत है।

पंजाब की गेंदबाजी ना बन जाए कमजोर कड़ी

शाहरूख को दीपक हुड्डा और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों पर तरजीह मिल सकती है और वह टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई मोहम्मद शमी करेंगे जिन्होंने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के झाय रिचर्डसन और रिली मिरेडिथ के साथ अनुबंध से टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है। टीम के पास क्रिस जॉर्डन भी हैं। हालांकि यह देखना होगा कि शमी के साथ नई गेंद संभालने का मौका किसे मिलता है। स्पिन विभाग में टीम के पास मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाज हैं।

बैटिंग फ्रेंडली पिच पर बड़ा स्कोर बन सकता है

मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। 2019 में यहां 7 मैच खेले गए थे। इनमें से 6 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 160 रन से ऊपर का स्कोर बनाया था। तीन बार तो 185 से ऊपर का स्कोर बना। इस सीजन में चेन्नई और दिल्ली के बीच मैच इसी ग्राउंड पर हुआ। दिल्ली ने 189 रन के टारगेट को आसानी से चेज कर लिया था। ऐसे में दोनों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इस बैटिंग फ्रेंडली पिच पर 200+ रन बनाना चाहेगी।

क्या पंजाब vs राजस्थान मैच में टॉस बनेगा बॉस?

मुंबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान है। तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच एक बार फिर बल्लेबाजों की मददगार हो सकती है। 2019 में यहां सात मैचों में से 4 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती थी। 2 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली। एक मैच टाई रहा था। इस आधार पर देखा जाए तो टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला कर सकती है।

ये भी पढ़े :

# SRH vs KKR : राणा-त्रिपाठी की तूफानी पारी ने दिलाई कोलकाता को जीत, डगमगाती रही हैदराबाद की बल्लेबाजी

# SRH vs KKR: जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे के अर्धशतक के बावजूद हैदराबाद को मिली हार, केेकेआर की 100वीं जीत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com