एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर रविवार (18 जुलाई) को 32 साल की हो गईं। सोशल मीडिया पर भूमि को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है। भूमि ने खास दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। भूमि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जन्मदिन के जश्न की कई फोटो शेयर की हैं। एक फोटो में वे केक काटती हुई दिख रही हैं। बाकी इमेज में उन्होंने दोस्तों के साथ की इमेज और उनसे बर्थडे पर मिली शुभकामनाओं की इमेज शेयर की है। भूमि का बर्थडे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे स्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अभिनेता अक्षय कुमार ने भूमि को स्पेशल अंदाज में विश किया है।
कृति सेनन ने भी किया अक्षय का समर्थन
अक्षय ने भूमि को
शुभकामनाएं देते हुए एक खास फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें भूमि के
साथ खुद अक्षय नजर आ रहे हैं। इस फोटो में जहां भूमि दुखी हैं तो वहीं
अक्षय अजीब सा मुंह बनाए हुए हैं। अक्षय ने कैप्शन में लिखा है कि बर्थडे
गर्ल को मुस्कुराने की पूरी कोशिश की है। उसे स्पष्ट रूप से एहसास हो गया
है कि वह आज एक साल और बड़ी हो गई है, चिंता मत करो भूमि, उम्मीद है कि तुम
भी समझदार हो रही हो,हैप्पी बर्थडे @bhumipednekar.
अक्षय की इस
पोस्ट पर एक्ट्रेस कृति सेनन ने खास अंदाज में कमेंट किया है। कृति ने
पोस्ट पर हंसने वाली इमोजी बनाई है। अक्षय और भूमि फिल्म टॉयलेट एक प्रेम
कथा में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता हासिल की
थी। अक्षय और भूमि एक और फिल्म रक्षाबंधन में साथ नजर आएंगे।
भूमि ने की थीं कोविड-19 संक्रमितों की मदद
भूमि
ने वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में कोविड-19 संक्रमितों की मदद की थीं।
उन्होंने पीड़ितों की जिंदगी बचाने की हरसंभव कोशिश की थी। एक्ट्रेस ने
पांच लोगों के साथ कोविड वॉरियर टीम की शुरुआत की थी। अब इस टीम में 200 से
ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। इन्होंने देशभर में सातों दिन, 24 घंटे मदद
पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। टीम पीड़ितों को ऑक्सीजन, प्लाज्मा, बेड्स
के साथ दवा भी उपलब्ध करवा रही थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि ‘मिस्टर
लेले’ में विक्की कौशल और ‘बधाई दो’ में राजकुमार राव के साथ दिखेंगी।