ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह हादसा बुधवार दोपहर करीब 2 बजे खैरथल-तिजारा जिले के कोटकासिम साबी नदी के पास स्थित सब्जी मंडी के सामने हुआ। हादसे के दौरान स्कूटी के मालिक ऋषिपाल ने समय रहते स्कूटी को सड़क किनारे खड़ा कर सुरक्षित दूरी बना ली, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।
ऋषिपाल, जो बीबीरानी के खेड़ा गांव का निवासी है, ने बताया कि उसने करीब 6 महीने पहले ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी। वह रोजाना अपने गांव खेड़ा से बावल (हरियाणा) स्थित कंपनी में काम पर जाता था। बुधवार को भी जैसे ही उसने स्कूटी को स्टार्ट करने की कोशिश की, अचानक धुआं निकलने लगा और फिर कुछ ही क्षणों में स्कूटी में आग लग गई।
आग लगने के बाद ऋषिपाल ने तुरंत स्कूटी को वहीं खड़ा कर दिया और खुद दूर हट गया। कुछ ही सेकंड में स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आसपास के लोग जब जलती हुई स्कूटी देखे तो मौके पर जमा हो गए। ऋषिपाल ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इस हादसे की जानकारी दी।