करीना कपूर खान की इस बात पर फिदा हैं सारा, एक्ट्रेस ने मां अमृता सिंह से छुपकर किया था यह काम

By: RajeshM Tue, 21 Dec 2021 12:35:18

करीना कपूर खान की इस बात पर फिदा हैं सारा, एक्ट्रेस ने मां अमृता सिंह से छुपकर किया था यह काम

एक्ट्रेस सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार की फिल्म अतरंगी रे रिलीज होने के लिए तैयार है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 दिसंबर को रिलीज होगी। अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। अब उन्होंने अपनी स्टेप मदर करीना कपूर खान की जमकर तारीफ की है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार करीना ने रेडियो आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कहा कि वे करीना के प्रोफेशनलिज्म को आत्मसात करना चाहेंगी।

करीना दो बच्चों की मां होने के बावजूद अपने ब्रांड के लिए काम कर रही हैं, अपनी फिल्में कर रही हैं और वे मेरे लिए हमेशा एक अभिनेत्री का जीता-जागता उदाहरण हैं। उल्लेखनीय है कि करीना भले ही सारा की सौतेली मां हो लेकिन उनके बीच काफी अच्छी बोंडिंग है। वे कई अवसरों पर साथ नजर आती हैं। सारा से इंटरव्यू के दौरान अक्षय और सैफ की फिल्मों के बेस्ट सीन्स के बारे में पूछा गया। सारा ने कहा-मुझे जो याद है वो है उनकी फिल्म टशन। मुझे ये फिल्म बहुत अच्छी लगी थी। यहां तक की फिल्म के गाने छलिया-छलिया में करीना ने मेरा दिल जीत लिया था।

sara ali khan,Kareena Kapoor Khan,Amrita Singh,saif ali khan,bollywood news in hindi ,सारा अली खान, करीना कपूर खान, अमृता सिंह, सैफ अली खान, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

मां से झूठ बोल लोकल ट्रेन में बैठ दोस्त से मिलने गई थीं सारा अली खान

इस वीकेंड कपिल के शो में अतरंगी रे के प्रमोशन के लिए सारा, अक्षय व डायरेक्टर आनंद एल रॉय आए थे। इस दौरान सारा ने एक मजेदार किस्सा सुनाया। सारा ने कहा कि एक बार मैंने अपनी मम्मी को झूठ बोला, जो कि नहीं बोलना चाहिए। मैने मम्मी को बोला कि मैं पड़ोसी के घर हूं लेकिन मैं लोकल ट्रेन में बैठकर एलफिंस्टन रोड चली गई।

जब कपिल ने इसका कारण पूछा तो सारा शर्माते हुए बोलीं कि मैं अपने किसी दूसरे दोस्त से मिलने वहां गई थीं। अगले दिन सुबह जब मैं घर पहुंचीं तो मां ने पूछा कि मैं कहां थीं? मां को एक पत्रकार ने फोन कर हकीकत बता दी थी। पत्रकार ने कहा था कि अमृताजी, आपने बेटी को इतनी अच्छी तरह से ब्रिंग अप किया कि वो लोकल ट्रेन में ट्रेवल करती है। यहां तक कि उसने मेरी लोकल ट्रेन से सफर के दौरान की फोटो भी भेज दी थीं।

ये भी पढ़े :

# पकिस्तान के कराची में ह‍िंदू मंदि‍र पर हमला, जोग माया की मूर्ति को तोड़ा, हिरासत में लिया गया आरोपी

# परीक्षा में नकल करने के लिए शख्स ने निकाला गजब का जुगाड़, सिर पर था विग, कान के अंदर छुपाए ईयरफोन; देखें वीडियो

# बांग्लादेशी खेमा कोरोना नेगेटिव, न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी सीरीज, एशेज : ब्रेड हॉग और पोंटिंग ने कहा…

# देश में Omicron की रफ्तार हुई तेज, 200 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

# सलमान बट ने इसके लिए की भारत की तारीफ, कमेंट्री में वापसी के लिए तैयार हैं शास्त्री, प्रोमो से मिले संकेत

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com