ग्लोइंग स्किन की चाहत को पूरा करेगा संतरा, आजमाए इससे बाने ये 8 फेस पैक

By: Neha Sat, 28 Jan 2023 4:07:54

ग्लोइंग स्किन की चाहत को पूरा करेगा संतरा, आजमाए इससे बाने ये 8 फेस पैक

शायद ही कोई ऐसी महिला होगी जो यह ना चाहती होगी कि उनकी त्वचा नेचुरली ग्लोइंग करें और उन्हें किसी भी प्रकार के मेकअप की जरूरत पड़े। ऐसे में कुदरती खूबसूरती की इस चाहत को पूरा करने के लिए आपको त्वचा पर भी कुदरती चीजों का ही इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आप अपने घरेलू नुस्खों में संतरे को शामिल कर सकते हैं। संतरे में मौजूद पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन-सी जैसे तत्व अपने गुणों से चेहरे के दाग-धब्बे, झाइयां, डेड स्किन सेल्स और पिंपल्स को हटाते हुए स्किन पर निखार और चमक लाने का काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको संतरे से बने कुछ फेसपैक की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का कम करेंगे। आइये जानते हैं इन फेस पैक के बारे में...

orange will fulfill the desire of glowing skin try these 8 face packs,beauty tips,beauty hacks

संतरे का जूस लगाएं

एक ताजे संतरे का रस एक बाउल में निकाल लें। दो चम्मच संतरे का रस लें और इसे एक चम्मच पानी में घोल लें। इसे कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाएं। कुछ मिनट के लिए अपनी उंगलियों से गोलाकार मोशन में मसाज करें और सादे पानी से धोने से पहले 10-12 मिनट तक लगा रहने दें। सप्ताह में दो या तीन बार दोहराएं। ग्लोइंग स्किन के लिए संतरे का इस्तेमाल करने का ये सबसे आसान तरीका है।

orange will fulfill the desire of glowing skin try these 8 face packs,beauty tips,beauty hacks

संतरे और हल्दी का फेस पैक

एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर इस फेस पैक को पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए लगाएं। संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें और पाउडर तैयार करें। इसके बाद एक चुटकी हल्दी को 1 चम्मच संतरे के पाउडर में मिलाएं और गुलाबजल के साथ पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें।

orange will fulfill the desire of glowing skin try these 8 face packs,beauty tips,beauty hacks

संतरे और पपीते का फेस पैक

संतरे के साथ पपीते को मिला दिया जाए, तो टैन और मुंहासे से छुटकारा पाने में बहुत मदद मिलती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक संतरे का छिलका निकाल लें। फिर इस छिलके को आधा कप पपीते के साथ ग्राइंडर में पीस लें और चेहरे एवं गर्दन पर लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर पानी से धो लें। इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाएं।

orange will fulfill the desire of glowing skin try these 8 face packs,beauty tips,beauty hacks

संतरे और दही का फेस पैक

यह आपकी त्वचा के अतिरिक्त तेल को आसानी से एब्ज़ॉर्ब कर लेता है। फेस पैक बनाने के लिए आप 1 बड़े चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में दही अथवा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें और करीबन 15 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद सूखने पर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। सप्ताह में करीबन 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपको फर्क नज़र आने लगेगा।

orange will fulfill the desire of glowing skin try these 8 face packs,beauty tips,beauty hacks

संतरे और बेसन का फेस पैक

इस फेस पैक से चेहरे का पीएच बैलेंस सामान्य होने में मदद मिलती है। स्किन की पिग्मेंटेशन यानी झाइयों पर इसका सबसे अच्छा असर दिखता है। एक कटोरी लें और उसमें एक चम्मच बेसन का पाउडर, एक चम्मच गुलाबजल और 2 चम्मच संतरे का रस मिला लें। इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर छुड़ा लें।

orange will fulfill the desire of glowing skin try these 8 face packs,beauty tips,beauty hacks

संतरे, नारियल तेल और मिल्क क्रीम का फेस पैक

एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें और इसमें एक चम्मच मिल्क क्रीम और नारियल तेल मिलाएं। एक पेस्ट तैयार करें और इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। अपनी उंगलियों से सर्कुलर मोशन में धीरे से त्वचा की मसाज करें। पानी से धोने से पहले इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। ग्लोइंग त्वचा के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इसका फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

orange will fulfill the desire of glowing skin try these 8 face packs,beauty tips,beauty hacks

संतरे और टमाटर का फेस पैक

टैनिंग की समस्या सर्दियों में भी चेहरे को बिना ढके धूप के संपर्क में आने से हो सकती है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप एक बड़ा चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में 2 बड़ा चम्मच टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर अच्छी तरह लगाएं। करीबन 10 से 15 मिनट तक इसे सूखने के लिए छोड़ दें। और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इस उपाय को हफ्ते में दो-तीन बार कर सकते हैं।

orange will fulfill the desire of glowing skin try these 8 face packs,beauty tips,beauty hacks

संतरे और एलोवेरा का फेस पैक

इस फेस पैक से ग्लोइंग त्वचा की चाहत को पूरा करने में मदद मिलेगी। 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें और इसमें एक चम्मच ताजा संतरे का रस मिलाएं। एक साथ मिलाएं और इस मिश्रण को अपनी उंगलियों की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे त्वचा पर 10-15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर सादे पानी से धो लें। ग्लोइंग त्वचा के लिए इस उपाय को हफ्ते में 1 से 2 बार दोहरा सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com