'लूसी कहीं खो गई है', खोजने वाले को मिलेगा 10,000 रूपये का इनाम

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Apr 2022 08:51:27

'लूसी कहीं खो गई है', खोजने वाले को मिलेगा 10,000 रूपये का इनाम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों एक पालतू बिल्ली चर्चा में बनी हुई है। शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में हर जगह, दीवारों पर, खंभों पर इस बिल्ली के पोस्टर लगे हुए है। इस पालतू बिल्ली का नाम 'Lucy' है। दरअसल, 'Lucy' खो गई है और इसके मालिक ने हर जगह 'Lucy Lost' और 'लूसी कहीं खो गई है' के पोस्टर लगा दिए है। इतना ही नहीं उसे ढूंढ कर लाने वाले को इनाम में 10,000 रुपये देने की भी घोषणा इन पोस्टर में की गई है।

uttar pradesh,cat lost,lucy lost,prayagraj,family,poster

सिविल लाइंस में रहने वाले मोहम्मद ताहिर ने डेढ़ साल पहले एक बिल्ली का बच्चा पाला था। जिसका नाम लूसी रख गया। वो उनकी और उनके परिवार की इतनी चहेती हो गई कि उन लोगों के साथ ही खाती, पीती और सोने लगी। लेकिन एक हफ्ते पहले वह अचानक गायब हो गई। परिवार ने उसकी खूब तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। लूसी के खो जाने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टूट गया। परिवार के लोगों ने दो दिनों तक खाना भी नहीं खाया। ताहिर ने बताया कि उन्होंने परिवार के साथ मिलकर लूसी को हर जगह ढूंढा लेकिन वह उन्हें नहीं मिली। इसलिए अब उन्होंने लूसी को ढूंढने के लिए पोस्टर का सहारा लिया है। उन्होंने बताया कि जो कोई भी लूसी को ढूंढ कर लाएगा। उसे 10,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। ताहिर ने कहा कि लूसी के बिना घर में किसी भी सदस्य का मन नहीं लग रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे घर का कोई सदस्य खो गया हो। फिलहाल पूरा परिवार यही उम्मीद लगाए बैठा है कि लूसी जल्द ही वापस घर आ जाएगी।

ये भी पढ़े :

# सूरज की रोशनी में रखकर चार्ज करे पानी को, सेवन से होंगे गजब के फायदे

# पानी में तैरते समय में महिला के कान में घुसा केकड़ा, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

# बाहुबली की तरह हाथी पर चढ़े बुजुर्ग चाचा, IPS ने शेयर किया वीडियो

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com