- Hindi News/
- Weird Story/
- Weird Story Security Guard Seen Guarding Shop With Severed Head Picture Viral 193240
कटे सिर के साथ दुकान की रखवाली करता दिखा सिक्योरिटी गार्ड, तस्वीर ने उडाए होश
By: Pinki Fri, 13 May 2022 5:43 PM
कई बार आंखें कुछ ऐसा देख लेती है जिसका वास्तविक रूप उससे बिल्कुल अलग होता है। इसे ही आंखों का धोखा कहते हैं। इसका मतलब यह है कि जो चीज जैसी है, वैसी न दिखकर किसी और रूप में नजर आती है। जबकि होती कुछ और है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें एक सिक्योरिटी गार्ड कटे सिर के साथ दुकान की रखवाली कर रहा है। इस तस्वीर को देखकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा। तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ गए हैं। इन दिनों ऐसे कंटेंट की सोशल मीडिया पर भरमार है, जो आप्टिकल इल्यूजन का सही तस्वीर पेश कर रहे हैं। इस तस्वीर मे भी ऐसा ही है।
दरअसल, सिक्योरिटी गार्ड का सिर नहीं देखकर लोग हैरान हैं और कुछ लोग डर भी रहे हैं, लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है। भले ही तस्वीर में सिक्योरिटी गार्ड का सिर कटा हुआ नजर आ रहा है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल, सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी के दौरान थक गया था। इस कारण वह झपकी लेने लगा था। झपकी लेने की वजह से उसका सिर पीछे की ओर लटक गया था। जो तस्वीर खींचते वक्त कैमरे में कैद नहीं हुआ।