चिता पर रखे शव के मुंह में बेटे ने डाली शराब की बूंदें, फिर दी मुखाग्नि

By: Priyanka Maheshwari Sat, 11 Mar 2023 09:22:31

चिता पर रखे शव के मुंह में बेटे ने डाली शराब की बूंदें, फिर दी मुखाग्नि

उत्तर प्रदेश के संभल से अनोखी श्रद्धांजलि का मामला सामने आया है। यहां, ताउम्र मदिरा के शौकीन एक 65 साल के बुजुर्ग की अंत्येष्टि में परिजनों ने बुजुर्ग के मुंह में शराब डाल कर अंतिम श्रद्धांजलि दी। दरअसल, होली पर शराब पीने के बाद ही बुजुर्ग की मौत हुई थी। उनकी अंतिम इच्छा थी कि मौत के बाद गंगाजल और तुलसी की जगह मुंह में शराब डाली जाए। बुजुर्ग का नाम गुलाब सिंह था।

पूरा मामला सदर कोतवाली के मोहल्ला बरेली सराय का है, जहां गुलाब सिंह ने होली के दिन शराब पी। शराब पीकर वह कुर्सी पर बैठ गए। बैठे-बैठे ही उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए उन्हें श्मशान घाट ले गए, जहां उनके पुत्र ने पंडितजी से पूछा कि उनके पिता की इच्छा थी कि अंतिम समय में उनके मुंह में शराब डाली जाए। चूंकि बात अंतिम इच्छा की थी, लिहाजा पंडितजी ने भी हामी भर दी। जिसके बाद चिता की सभी रस्में हुईं। परंपरा के मुताबिक मुंह में गंगा जल डाला गया, फिर शराब की दो बूंद भी मुंह में टपका दी।

इधर अंतिम संस्कार के दौरान चिता पर रखे शव के मुख में शराब डालने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई। बुजुर्ग के पुत्र बंटी ने बताया कि सभी रस्में की गईं। शराब भी पिलाई गई। वह जिंदगी भर पीते रहे, ये तो हक बनता है कि अंतिम समय भी उनकी इच्छा पूरी की जाए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com