20 जून को आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' और धनुष की 'कुबेर' के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' के मेकर्स ने बड़ा मार्केटिंग दांव चल दिया है। फिल्म के टिकट्स पर ‘बाय वन गेट वन फ्री’ ऑफर की घोषणा कर दी गई है, जिससे ना सिर्फ दर्शकों को आकर्षित किया जा रहा है, बल्कि आगामी फिल्मों से मुकाबले की रणनीति भी साफ दिख रही है।
बॉक्स ऑफिस पर टक्कर से पहले मार्केटिंग का मास्टरस्ट्रोक
'हाउसफुल 5' पहले ही 6 जून से सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है और फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। लेकिन अब आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' और धनुष की 'कुबेर' जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर डाल सकती है। ऐसे में 'हाउसफुल 5' के निर्माताओं ने बाय वन गेट वन ऑफर के ज़रिए दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचने का प्रयास शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया पर इस ऑफर का ऐलान करते हुए लिखा गया— "ये पागलपंती का HOUSEFULL है! 'HOUSEFULL5' कोड यूज करें और पाएं दो टिकट एक की कीमत में!"
बॉक्स ऑफिस पर 'हाउसफुल 5' की अब तक की कमाई
फिल्म की अब तक की इंडिया नेट कमाई 165.25 करोड़ रुपये है। वहीं दुनियाभर में फिल्म 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। हालांकि प्रॉफिट जोन में जाने के लिए इसे और कुछ दिन सिनेमाघरों में मजबूती से टिके रहना होगा, और यही वजह है कि मेकर्स ने टिकट ऑफर जैसा प्रमोशनल ट्रिक अपनाया है।
दिन इंडिया नेट कलेक्शन
1 ₹24 करोड़
2 ₹31 करोड़
3 ₹32.5 करोड़
4 ₹13 करोड़
5 ₹11.25 करोड़
6 ₹8.5 करोड़
7 ₹7 करोड़
8 ₹6 करोड़
9 ₹9.5 करोड़
10 ₹11.5 करोड़
11 ₹3.75 करोड़
12 ₹4.25 करोड़
13 ₹3 करोड़
कुल ₹165.25 करोड़
'हाउसफुल 5' बनाम 'सितारे जमीन पर' और 'कुबेर': कौन मारेगा बाज़ी?
हालांकि 'हाउसफुल 5' एक कॉमेडी एंटरटेनर है जिसमें मल्टीस्टार कास्ट देखने को मिलती है, लेकिन अब आमिर खान की इमोशनल ड्रामा 'सितारे जमीन पर' और धनुष की सामाजिक-राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली 'कुबेर' दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा रही हैं। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग अच्छी चल रही है, जिससे यह स्पष्ट है कि दर्शक नए कंटेंट की ओर मुड़ सकते हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशन
'हाउसफुल 5' का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं। इनके अलावा जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े और जॉनी लीवर जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं।
जहां एक ओर 'हाउसफुल 5' कॉमेडी प्रेमियों को लुभा रही है, वहीं 20 जून को रिलीज होने वाली दो बड़ी फिल्मों 'सितारे जमीन पर' और 'कुबेर' इसके लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती हैं। टिकट पर ऑफर देकर 'हाउसफुल 5' अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है, अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस की जंग में कौन-सी फिल्म बाज़ी मारती है।