मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो करोड़ श्रमिकों के खाते में डाले एक-एक हजार रुपये

By: Ankur Mon, 03 Jan 2022 7:41:17

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो करोड़ श्रमिकों के खाते में डाले एक-एक हजार रुपये

आज सोमवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो करोड़ श्रमिकों के अकाउंट में भरण पोषण भत्ता के रूप में एक-एक हजार रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर सात कामगारों को एक-एक हजार रुपये चेक भी दिए। इसके लिए संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। इस समय प्रदेश में कुल पंजीकृत कामगारों की संख्या पांच करोड़ 90 लाख आठ हजार 745 है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी बोले कि 2017 से पहले श्रमिकों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलता था। श्रमिकों के पास न तो राशन कार्ड होता था और न ही रहने के लिए घर होता था। किसी तरह घर हो भी गया तो बिजली नहीं होती थी पर अब पात्रों को उनका हक मिल रहा है। यह डबल इंजन की सरकार का ही कमाल है।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में मजदूरों का शोषण होता था। श्रमिक वर्ग की सुविधाओं के लिए दिए जाने वाले धन का बंदरबांट होता था। इस धन से नेताओं का घर भरा जाता था जिसे आज जेसीबी लगाकर नोटों की गड्डियों के रूप में निकाला जा रहा है और अब लोग इसे स्वीकार भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में 2017 के बाद पहली बार श्रमिकों के लिए काम करने वाली सरकार आई है। सरकार लगातार आपके हितों के संरक्षण के लिए काम कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश सरकार मजदूरों को पक्के आवास, शौचालय, मुफ्त रसोई गैस और बिजली के कनेक्शन दिए गए हैं। केंद्र की मोदी सरकार के कारण गरीब वर्ग के लिए दो लाख रुपये की सामाजिक सुरक्षा और पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मुहैया करवाया जा रहा है। इस मौके पर यूपी सरकार के प्रमुख मंत्री व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढ़े :

# अजमेर : खुद को पुलिस वाला बता बैग से पार किए 1 लाख रूपये, CCTV में नजर आए संदिग्ध, तलाश जारी

# नागौर : ठग ने फोन कर दी आर्डर कैंसिल होने की जानकारी, रिफंड देने के बहाने लूटे 50 हजार रुपए

# भीलवाड़ा : कोरोना वैक्सीन के लिए पहले दिन ही हुए 40 हजार बच्चों के रजिस्ट्रेशन, कलेक्टर ने लिया जायजा

# डूंगरपुर : घर से 500 मीटर दूर पेड़ से लटकी मिली नाबालिग की लाश, हत्या कर फंदे से लटकाया

# जोधपुर : IAS अधिकारी की बहू ने जहर खाकर दी अपनी जान, पुलिस कर रही आत्महत्या के कारणों की जांच

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com