स्पेन में सड़कों पर उतरे हजारों लोग, जेल में बंद रैप कलाकार पाब्लो हासेल का कर रहे समर्थन

By: Ankur Tue, 23 Feb 2021 6:45:20

स्पेन में सड़कों पर उतरे हजारों लोग, जेल में बंद रैप कलाकार पाब्लो हासेल का कर रहे समर्थन

स्पेन के एक रैप कलाकार पाब्लो हासेल को आतंकवादी हिंसा की प्रशंसा करने और स्पेन में राजशाही का अपमान करने के जुर्म में जेल में डाल दिया गया। इसको लेकर स्पेन में हजारों लोगों का हुजूम रैप कलाकार पाब्लो का समर्थन करते हुए दिखाई दिया। हासेल को मंगलवार को सुनाई गई नौ महीने कारावास की सजा से स्पेन के युवक क्षुब्ध एवं निराश हैं। कलाकार पाब्लो हासेल के समर्थन में दक्षिणी यूरोपीय देश में इस हफ्ते हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बैनर तले स्पेन के कई नागरिकों ने एक कलाकार को उसके संगीत एवं ट्वीट के लिए जेल में बंद करने पर कड़ी आपत्ति जताई।

वे स्पेन के वामपंथी सरकार से अपने वादे को पूरा करने और पूर्ववर्ती रूढ़िवादी प्रशासन द्वारा पारित जन सुरक्षा कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे जिसका उपयोग हासेल एवं अन्य कलाकारों पर अभियोजन चलाने के लिए किया गया। यूरोपीय संघ में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की दर स्पेन में ही है। बार्सिलोना में प्रदर्शन के दौरान 26 वर्षीय छात्र पाब्लो कास्टीला ने कहा, मेरा मानना है कि पाब्लो हासेल और अन्य रैपर को इस सरकार द्वारा राजनीतिक रूप से हिरासत में लेना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर यह घोर हमला है।

ये भी पढ़े :

# बगदाद : रॉकेट से किया गया अमेरिकी दूतावास पर हमला, नहीं गई किसी की जान

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com