वाराणसी: सिर दरवाजे के अंदर, धड़ रह गया बाहर, चोर की हुई दर्दनाक मौत
By: Priyanka Maheshwari Mon, 28 Nov 2022 12:23:01
वाराणसी एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया है। इस तस्वीर में एक शख्स का सिर दरवाजे में फंसा हुआ है। जबकि शरीर का बाकी हिस्सा बाहर ही रह गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के दनियालपुर की है।बताया जाता है कि चोरी के इरादे से घुसते वक्त शख्स का सिर दरवाजे में अटक गया होगा जिसे छुड़ाने की कोशिश में उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान पुराना पुल निवासी 30 साल के जावेद नामक शख्स के रूप में हुई। जो पहले से ही चोरी के अन्य वारदातों में सक्रिय भी रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर शव को कब्जे में लिया और फिर परिजनों से संपर्क करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि सारनाथ थाना इलाके के दनियालपुर इलाके में स्थित पावरलूम सेंटर के दरवाजे में फंसकर एक युवक की मौत हो गई। पावरलूम निजाम नामक शख्स का है। काम न मिलने के कारण लूम 2 दिनों से बंद बताया जा रहा है।
दरअसल, दरवाजे में ऊपर की तरफ लॉक लगा था। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि चोरी की नीयत से घुसते वक्त चोर ने दरवाजे को खींचने की कोशिश की होगी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया और उसका सिर अंदर फंस गया और इसी के चलते उसकी मौत हो गई।