हेट स्पीच मामले में सुल्तानपुर अदालत में पेश हुए राहुल गाँधी, दर्ज कराए बयान
By: Rajesh Bhagtani Fri, 26 July 2024 3:07:28
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में शुक्रवार (26 जुलाई) आज पेश हुए, जहां उनका बयान दर्ज किया गया। अमित शाह हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने 26 जुलाई की अगली तारीख दी थी। जज ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि अगर राहुल 26 जुलाई को सशरीर पेश नहीं हुए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
राहुल गांधी शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी से संबंधित मानहानि मामले में सुनवाई के लिए उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी।
विशेष न्यायाधीश शुभम वर्मा ने मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए राहुल को 26 जुलाई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 12 अगस्त को तय की है।
Leader of Opposition Mr @RahulGandhi ji arrives at Sultanpur Court, Uttar Pradesh pic.twitter.com/vTeeMa69sj
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) July 26, 2024
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता विजय मिश्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बेंगलुरु में 2018 में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए चार अगस्त 2018 को मानहानि का मामला दर्ज कराया था। अदालत ने इस मामले में राहुल को 20 फरवरी को जमानत दे दी थी।