नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने मारी Zomato डिलीवरी बॉय की बाइक को टक्कर, मौके पर मौत

By: Priyanka Maheshwari Tue, 27 Dec 2022 1:11:57

नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने मारी Zomato डिलीवरी बॉय की बाइक को टक्कर, मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। देर रात थाना सेक्टर-113 इलाके में एक रफ्तार कार ने एक बाइक सवार जोमैटो डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डिलीवरी बॉय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है। वहीं, मौके से टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान परविंदर कुमार निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। मृतक गाजियाबाद के विजय नगर में रहकर जोमैटो (Zomato) कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था।

uttar pradesh,noida,road accident,zomato delivery boy,road accident news in hindi

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात चार मूर्ति चौराहा से पर्थला गोल चक्कर की तरफ यू-टर्न के पास एक कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कार चालक मौके से फरार हो गया। बड़ी बात यह है कि कार किसी जिला जज की बताई जा रही है। चार पहिया वाहन पर जज का स्टिकर भी लगा हुआ है। गाड़ी का नंबर इलाहाबाद (प्रयागराज) का है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com