महाकुंभ 2025: कुंभ में बुकिंग के नाम पर हो रहे हैं साइबर फ्रॉड, यूपी पुलिस ने जारी किया जागरूकता वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Mon, 06 Jan 2025 09:31:15

महाकुंभ 2025: कुंभ में बुकिंग के नाम पर हो रहे हैं साइबर फ्रॉड, यूपी पुलिस ने जारी किया जागरूकता वीडियो

13 जनवरी से शुरू होने जा रहा महाकुंभ 2025 प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों श्रद्धालुओं का जमावड़ा होगा। इस विशाल आयोजन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए उत्तम व्यवस्था की है। होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज की बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन इस बीच साइबर ठगों ने भी अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है। साइबर अपराधी ऑनलाइन बुकिंग के जरिए फर्जी वेबसाइट और लिंक बना रहे हैं, जो लोगों को आकर्षक ऑफर्स के जरिए उनका पैसा चुराने की कोशिश कर रहे हैं। इस संबंध में यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक अवेयरनेस वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह दिखाया गया है कि कैसे इन ठगों द्वारा फर्जी बुकिंग लिंक भेजे जा रहे हैं, जो कम पैसों में होटल बुकिंग का झांसा देते हैं और फिर आपके अकाउंट से सारे पैसे उड़ा लेते हैं।

सही जगह से करें बुकिंग


इस वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा भी दिखाई दे रहे हैं, जो लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए सही बुकिंग प्रक्रिया समझा रहे हैं। वह कहते हैं, 'ये साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट और लिंक के जरिए आपको चूना लगाने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको बस ऑफिशियल वेबसाइट kumbh.gov.in पर जाना है। वहां आपको होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज की पूरी सूची मिलेगी, जिसे देखकर आप अपनी पसंद की जगह का चुनाव कर सकते हैं और अपनी बुकिंग कर सकते हैं।'

यूपी पुलिस का संदेश

इस वीडियो को यूपी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, "महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें! सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग करें, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!" इसके साथ ही यूपी पुलिस ने प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के लिए अधिकृत स्थानों की सूची का लिंक भी साझा किया है, जिसे डाउनलोड करके आप होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# मौलाना का दावा - महाकुंभ की जमीन 'वक्फ' संपत्ति; साध्वी ऋतंभरा का पलटवार

# महाकुंभ 2025: जानें कौन सा अखाड़ा करेगा सबसे पहले शाही स्नान?

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com