महाकुंभ 2025: कुंभ मेले में टेंटों में होंगी 5 स्टार होटलों जैसी लग्जरी सुविधाएं, जानें डिटेल

By: Rajesh Bhagtani Thu, 02 Jan 2025 8:24:16

महाकुंभ 2025: कुंभ मेले में टेंटों में होंगी 5 स्टार होटलों जैसी लग्जरी सुविधाएं, जानें डिटेल

अगर आप प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा पर विचार कर रहे हैं और ठहरने की व्यवस्था के बारे में चिंतित हैं, तो अब आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। प्रयागराज में IRCTC ने एक खास टेंट सिटी बनाई है, जहाँ महाकुंभ में आने वाले हज़ारों लोगों को कई तरह की सुविधाओं वाले टेंट में ठहराया जाएगा। टेंट सिटी में आपको सभी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, यहाँ खास लग्जरी टेंट भी हैं, जो पाँच सितारा होटल जैसी सभी सुविधाएँ देते हैं। टेंट में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी रखें।

महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वागत और ठहरने के लिए IRCTC ने एक शानदार टेंट सिटी का निर्माण किया है। इसके अलावा, वहाँ कई तरह की सुविधाओं से युक्त आलीशान टेंट लगाए गए हैं और उन टेंटों को आरक्षित किया जा सकता है।

महाकुंभ की टेंट सिटी कहां बनाई गई है?


प्रयागराज के नैनी में सेक्टर 25 अरैल रोड पर टेंट सिटी बनाई गई है। टेंट सिटी त्रिवेणी संगम से करीब 3.5 किलोमीटर दूर है। टेंट सिटी से घाटों तक पहुंचने के लिए विशेष सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं।

महाकुंभ टेंट सिटी में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

IRCTC द्वारा संचालित टेंट सिटी में सुपर डीलक्स टेंट हाउस और विला टेंट हाउस हैं। इन टेंट में रहने वाले लोगों को बाथरूम में 24 घंटे गर्म पानी की सुविधा दी गई है। टेंट को गर्म रखने के लिए रूम ब्लोअर की व्यवस्था की जाएगी। टेंट में बिस्तर, तौलिए और टॉयलेटरीज़ भी उपलब्ध कराई जाएंगी। टेंट के किराए में खाना भी शामिल है। विला टेंट में रहने वाले लोगों को बैठने के लिए अलग से आरामदायक जगह भी दी गई है, जहां वे बैठकर टीवी देख सकते हैं। टेंट सिटी में रहने वालों के लिए सीसीटीवी सुविधाएं, प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं और 24 घंटे आपातकालीन सहायता भी उपलब्ध है।

महाकुंभ में सुपर डीलक्स टेंट का किराया कितना है?

अगर आप सुपर डीलक्स टेंट में ठहरते हैं तो आपको एक दिन और रात के लिए ₹18000 देने होंगे। अगर आप विला में ठहरने की योजना बना रहे हैं तो 24 घंटे का किराया ₹20000 है। शाही स्नान के अलावा अन्य दिनों में बुकिंग कराने पर आपको 10% की छूट मिलेगी।

महाकुंभ टेंट कैसे बुक करें

आप अपनी सुविधानुसार IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर कुंभ ग्राम टेंट सिटी बुक कर सकते हैं। IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर इसे अलग से प्रमोट किया जा रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com