देशभर शुरू हुआ 18+ का वैक्सीनेशन अभियान, लेकिन इस राज्य को करना होगा एक महीने और इंतजार

By: Pinki Sat, 01 May 2021 3:21:00

देशभर शुरू हुआ 18+ का वैक्सीनेशन अभियान, लेकिन इस  राज्य को करना होगा एक महीने और इंतजार

देश में आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी होने के कारण वैक्सीनेशन शुरू नहीं करने का फैसला किया है। राज्यों का कहना है कि कंपनियां जब वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध कराएंगी, तभी वैक्सीनेशन शुरू हो सकेगा। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के 18+ वालों को एक महीने का इंतजार करना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हिमाचल में इस आयु वर्ग के करीब 31 लाख लोग हैं, जिसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 73 लाख डोज का ऑर्डर किया गया है। इंस्टीट्यूट से सूचना दी गई है कि इस ऑर्डर को पूरा करने में 3 से 4 हफ्ते का समय लग सकता है। उसके बाद वैक्सीन दी जाएगी लेकिन एक साथ इतनी डोज नहीं दी जा सकती। फेज मैनर में जरूरत के हिसाब से कोरोना की खुराक दी जाएगी। वैक्सीन खरीद का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। हर हफ्ते प्रदेश को कोरोना वैक्सीन की करीब 5 लाख डोज की जरूरत है।

सीएम ने कही ये बात

इस बाबत सीएम जय राम ठाकुर भी साफ कर चुके हैं कि वैक्सीन न होने चलते प्रदेश में देरी से ये अभियान चलेगा। फिलहाल कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतू एप्प पर पंजीकरण करवाया जा रहा है। सीएम ने कहा है कि प्रदेश में इस वक्त करीब 500 टीकाकरण केंद्र हैं, इनकी संख्या भी एक हजार तक बढ़ाई जाएगी।

अब देखना होगा कि कब ये अभियान शुरू हो पाएगा।नियमों और मानकों पर खरा उतरने वाले प्राइवेट अस्पताल भी वैक्सीन खरीद सकते हैं और आम जनता को लगवा सकते हैं लेकिन अब तक कोई उत्साह किसी प्राइवेट अस्पतालों ने नहीं दिखाया है। प्रदेश में अब तक 16 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई है।

बंदिशों को 10 मई तक बढ़ाया

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीते दिन की नई बंदिशों को 10 मई तक पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है। आपदा प्रबंधन सेल ने शुक्रवार को आदेश जारी कर प्रदेश के सभी व्यापार मंडलों, होटल एसोसिएशनों, व्यापारिक संगठनों को जिला प्रबंधन के साथ संपर्क में रहने को कहा है। यह भी कहा है कि ऐसे संगठन एहतियाती तौर पर अपने संस्थान बंद रखने का फैसला ले सकते हैं। शिक्षण संस्थान, मंदिर 10 मई तक बंद रहेंगे। सरकारी दफ्तर, मार्केट, दुकानों, मॉल, जिम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, स्वीमिंग पूल 10 मई तक शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे।

शादी या अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही शामिल होंगे। सरकारी कर्मचारियों के लिए भी पहले ही तरह फाइव डे वीक रहेगा। 50% कर्मचारी ही कार्यालय आएंगे। इसके अलावा सभी अंतरराज्यीय व राज्य के भीतर बसों में कुछ क्षमता के 50% सीटों पर यात्रियों को बिठाने की अनुमति होगी।

शुक्रवार को 37 कोरोना मरीजों की मौत

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को 37 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। कांगड़ा जिले में 10, शिमला में 4, ऊना में 4, सिरमौर में 3, मंडी में 3, किन्नौर में 2, सोलन में 3, कुल्लू में 2 और हमीरपुर में एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में 2358 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें से कांगड़ा (Kangra) जिले में 594, मंडी 375, सिरमौर 139, हमीरपुर 220, शिमला 186, सोलन 195, ऊना 183, चंबा 121, बिलासपुर 179, कुल्लू 42, लाहौल-स्पीति 22 और किन्नौर में 15 लोग पॉजिटिव आए हैं।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 99 हजार 287 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 79 हजार 310 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 18 हजार 425 हो गए हैं और 1 हजार 484 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 1 हजार 153, चंबा 653, हमीरपुर 1 हजार 460, कांगड़ा 4604, किन्नौर 170, कुल्लू 601, लाहौल-स्पीति 218, मंडी 2028, शिमला 1 हजार 913, सिरमौर 1 हजार 631, सोलन 2 हजार 847 और ऊना जिले में 1 हजार 147 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 1730 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 13715 लोगों के सैंपल लिए गए।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र : यह घटना उड़ा देगी आपके होश, चिता से कोरोना मरीज का अधजला शव निकाल खा रहा था शख्स

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com