फिर दिखने लगा 2020 जैसा नजारा, लॉकडाउन के डर से प्रवासियों का पलायन शुरू

By: Pinki Thu, 08 Apr 2021 11:56:08

फिर दिखने लगा 2020 जैसा नजारा, लॉकडाउन के डर से प्रवासियों का पलायन शुरू

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है ऐसे में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन या नाईट कर्फ्यू लगना शुरू हो गया है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रवासियों के मन में दोबारा से लॉकडाउन लगने का डर समा गया है। इसलिए बड़ी संख्‍या में लोग अपने प्रदेश की ओर रुख करने लगे हैं। दिल्ली से बड़ी संख्या में बिहार के प्रवासी अपने प्रदेश की रुख करने लगे हैं। आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर पहुंचे ऐसे ही एक प्रवासी ने ANI को बताया कि पिछले साल वह लॉकडाउन में दिल्‍ली में ही फंस गए थे, लेकिन इस बार वह ऐसी किसी परिस्थिति से बचना चाहते हैं, इसलिए घर जा रहे हैं। दिल्ली ही नहीं पुणे और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने भी घर वापसी की तैयारी शुरू कर दी है।

साल 2020 में कोरोना वायरस की मार झेलने वालों में एक वर्ग प्रवासी मजदूर का भी है। सरकार की तरफ से लगाए गए लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने पैदल ही अपने घरों का रास्ता तय किया था। उस दौरान रेल, बस और सभी तरह की यात्रा सुविधाओं पर पाबंदी लगा दी गई थी। अब मजदूरों को एक बार फिर उसी दौर का डर सताने लगा है। इसी के चलते उन्होंने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया है।

coronavirus,covid 19,migrant workers leaving delhi,bihar,hindi news,coronavirus news ,कोरोना वायरस,दिल्ली,बिहार

coronavirus,covid 19,migrant workers leaving delhi,bihar,hindi news,coronavirus news ,कोरोना वायरस,दिल्ली,बिहार

coronavirus,covid 19,migrant workers leaving delhi,bihar,hindi news,coronavirus news ,कोरोना वायरस,दिल्ली,बिहार

(ANI)

coronavirus,covid 19,migrant workers leaving delhi,bihar,hindi news,coronavirus news ,कोरोना वायरस,दिल्ली,बिहार

आपको बता दे, देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। गुरुवार को रिकॉर्ड 1 लाख 26 हजार 265 लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा बुधवार को 684 मरीजों की मौत भी हो गई और 59 हजार 129 लोग रिकवर हुए। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1.29 लाख से अधिक हो गया है। इनमें 1.18 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.66 लाख मरीजों की मौत हो गई। 9 लाख 5 हजार मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, दिल्ली की बात करे तो कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। बुधवार को यहां 5,506 नए केस आए। 3 हजार 363 मरीज ठीक हुए और 20 संक्रमितों की मौत हुई। यहां अब तक 6.90 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, 6.59 लाख ठीक हुए हैं और 11 हजार 133 ने जान गंवाई है। अभी 19 हजार 455 का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े :

# Indian Railways: कोरोना के चलते फिर रद्द हुई कुछ ट्रेनें, अप्रैल में आप भी कर रहे हैं यात्रा तो जरुर चेक करे

# Corona Update: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी लग सकता है नाईट कर्फ्यू

# वैज्ञानिकों ने कहा- कोरोना की इस रफ्तार को केवल वैक्सीनेशन से रोक सकते हैं; देश में एक दिन में मिले 1.26 लाख से ज्यादा मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com