बच्चों का भविष्य खतरे में डालते हैं हेलीकॉप्टर पेरेंट, कहीं आप भी तो नहीं, जानें इन तरीकों से

By: Ankur Mon, 07 Feb 2022 3:08:12

बच्चों का भविष्य खतरे में डालते हैं हेलीकॉप्टर पेरेंट, कहीं आप भी तो नहीं, जानें इन तरीकों से

पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए फिक्रमंद रहते हैं और कोशिश करते हैं कि उनके बच्चों के जीवन में कोई परेशानी ना आए और उन्हें हर सुख-सुविधा दी जाए। लेकिन कई बार माता-पिता की यह चाहत उन्हें हेलीकॉप्टर पेरेंट बना देती हैं जिसका असर बच्चों के भविष्य पर पड़ता हैं। हेलीकॉप्टर पेरेंट वह होते हैं जो अपने बच्चों के हर काम में जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी करते हैं फिर चाहे वह पढ़ाई हो या खेल। इसका बच्चों पर बुरा असर पड़ता हैं और वे कुछ सीख नहीं पाते हैं जिसका खामियाजा भविष्य में देखने को मिलता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दर्शाते हैं कि आप हेलीकॉप्टर पेरेंट हैं या नहीं।

helicopter parents,parenting tips,parental guide,parents,relationship

आप अपने बच्चे को कोई भी काम नहीं करने देती

यदि आप स्वयं ही अपने घर के सारे काम करती हैं और अपने बच्चे को कोई भी काम नहीं करने देती हैं तक आप उसकी आदत को बिगाड़ रही है। अपने बच्चे को उसकी चीजे स्वयं उनकी जगह पर रखने को बोलें। यदि वह आप को पानी लाने या स्नैक्स लाने का हुक्म देते हैं तो उन्हें खुद वह चीजे लाने को बोलें। उन्हें अपने काम स्वयं करने दें।

आप उन्हें कभी फेल नहीं होने देती

यदि आप हमेशा यह सोचती हैं कि आपके बच्चे हमेशा जीतें। और उनके दिमाग में यह बात भर देती हैं कि जितना ही अच्छी बात है तो आप को ऐसा नहीं करना चाहिए। आप को कभी कभार अपने बच्चे को नाकामयाब भी होने देना चाहिए ताकि उस हार से उन्हें कुछ सीखने को मिल सके। उन्हें कभी कभार गलती भी करने दे ताकि उन्हें फेलियर से निपटना भी आए।

helicopter parents,parenting tips,parental guide,parents,relationship

अपने बच्चो की लड़ाई स्वयं लड़ना

यदि आप के बच्चे की स्कूल में किसी के साथ लड़ाई हो जाती है और आप जिसके साथ उसकी लड़ाई हुई है उसकी शिकायत करने के लिए उसके घर पर फोन लगाते हैं तो आप को ऐसा नहीं करना चाहिए। आप को अपने बच्चे को स्वयं ही उसके दोस्त के साथ सुलह करने देनी चाहिए ताकि वह स्वयं भी समस्याओं को हैंडल करना सीख सकें।

उनका होमवर्क करना

यदि आप अपने बच्चे का मैथ का होमवर्क ज्यादा मुश्किल होने की वजह से स्वयं ही कर देते हैं तो यह गलत है। आप को उनका होमवर्क स्वयं करने की बजाय उन्हें खुद करने देना चाहिए। यदि वह कहीं अटकते हैं तो आप उनकी मदद कर सकते हैं लेकिन सारा काम खुद न करें। उनके किसी मुश्किल प्रोबलम के सॉल्व करने पर आप उन की तारीफ कर सकते हैं जिससे की वह खुश रहें।

उनके कोच का कोच बनना

यदि आप अपने बच्चे के खेलो को लेकर बहुत सचेत रहते हैं और खेलो में उनकी हर गलती या हर उपलब्धि के बाद उनके कोच को डांटते या कोई सलाह देते हैं तो आप को ऐसा नहीं करना चाहिए। आप को अपने बच्चे के कोच का कोच नहीं बनना चाहिए। उन्हें बिना रोक टोक के खेलने दें। यदि वह कोई उपलब्धि हासिल करते हैं तो उनकी तारीफ करे और यदि वह कभी हार जाते हैं तो उनके कोच के सिर पर न चढ़ें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com