घर की सफाई में छुट जाते है ये कोने

By: Megha Wed, 07 June 2017 4:12:28

घर की सफाई में छुट जाते है ये कोने

महिलायों को हमेशा ही घर की सफाई की चिंता लगी रहती है I घर की सिर्फ घर को सुन्दर बनाने के लिए नहीं बल्कि परिवार के स्वास्थ्य के लिए जरूरी होती है I किचन के ऐसे कोने जिस पर ध्यान नहीं जाता है, लेकिन यही कोने ही सबसे ज्यादा गंदे होते है I जैसे किचन केबिनेट, रेक, एग्जास्ट फेन, आदि इन सब की सफाई करने की आवश्यकता होती है I तो आइये जानते है इन कोनो की सफाई के बारे मे .........

household,left over corners while dusting,dusting tips,tips of cleaning homes

1. किचन और बाथरूम के एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड के साथ ही इसकी खिड़की में भी धूल और तेल की परत चढ़ी होती है, इसे नियमित साफ करना बहुत जरूरी है I

2. ट्यूबलाइट के ऊपरी हिस्से पर बहुत आसानी से धूल जम जाती है, जिसे साफ करते रहना चाहिएI

3.पेंटिंग हटा के उसके पीछे दिवार को नियमित साफ करते रहना चाहिएI

4. घर की ऊंची खिड़कियों पर रोजाना सफाई कर पाना मुश्कि‍ल होता है, लेकिन यहां भी हर कुछ दिन में सफाई होती रहनी चाहिए I

5.चमकते सिंक भी गंदगी छिपाए रहते हैं, उसके निचले हिस्से की सफाई भी नियमित किया करेI

6. किचन केबिनेट और रैक के ऊपरी हिस्से धूल और धुएं के कारण बहुत गंदे हो जाते हैं, इसके ऊपर भाप और धूल से गंदगी जम जाती हैI जिसे साफ करने में बहुत मुश्किल आती हैI

7. किचन की दराजों की भी नियमित तोर सफाई करनी चाहिए I इसके भी कोनो कोनो मे गंदगी होती है इसलिए इनकी भी सफाई की जानी चाहिए I

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com