आज के समय में हर लड़की का सपना होता है कि वह फिट और आकर्षक दिखे। अब महिलाएं भी अपनी सेहत को लेकर काफी सजग हो गई हैं और बड़ी संख्या में जिम का रुख कर रही हैं। जिम जाना अब सिर्फ एक्सरसाइज तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह एक स्टाइल स्टेटमेंट भी बन गया है। ऐसे में स्टाइलिश दिखने के चक्कर में महिलाएं टाइट फिटिंग वर्कआउट आउटफिट्स—जैसे बॉडी-हगिंग लेगिंग्स, टॉप्स और स्पोर्ट्स ब्रा—पहनना पसंद करने लगी हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये फैशन आपकी सेहत पर भारी तो नहीं पड़ रहा?
# स्किन इंफेक्शन का खतरा:
फिटनेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिम के दौरान शरीर से बहुत अधिक पसीना निकलना एक आम बात है, लेकिन अगर आपने बहुत टाइट कपड़े पहन रखे हैं, तो ये पसीना आपकी त्वचा पर देर तक बना रहता है। यही जमा हुआ पसीना बाद में बड़ी समस्या का कारण बन सकता है। एक्सपर्ट्स चेतावनी देते हैं कि ऐसे हालात में बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। खासतौर पर अंडरआर्म्स, कमर और थाई एरिया में पसीने की नमी से खुजली, जलन और लाल चकत्तों जैसी परेशानियां तेजी से पनप सकती हैं। कई बार ये समस्याएं इतनी बढ़ जाती हैं कि स्किन को आराम देने के लिए दवाइयों का सहारा लेना पड़ता है। इसलिए स्टाइल के साथ-साथ स्किन की सेफ्टी का भी ख्याल रखना ज़रूरी है।
# ब्लड सर्कुलेशन पर असर:
फिटनेस एक्सपर्ट्स के अनुसार, बहुत टाइट कपड़े पहनने से शरीर की नसों पर दबाव पड़ता है। यह दबाव धीरे-धीरे आपके ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करने लगता है, जिसका असर पूरे शरीर पर महसूस होता है। खासतौर पर पैरों में सुन्नपन, मांसपेशियों में खिंचाव (मसल क्रैम्प्स) और लगातार थकान जैसी परेशानियां देखने को मिलती हैं। अगर आप लंबे समय तक ऐसे कपड़ों में रहते हैं — जैसे एक्सरसाइज से पहले और बाद तक — तो ये समस्याएं धीरे-धीरे गंभीर रूप ले सकती हैं, और आपको बिना किसी बाहरी चोट के ही शरीर में भारीपन और कमजोरी महसूस होने लगती है।
# पसीना सूखने में दिक्कत:
टाइट फिटिंग कपड़े न सिर्फ मूवमेंट में रुकावट डालते हैं, बल्कि वो आपके शरीर को ‘साँस’ लेने का मौका भी नहीं देते। ऐसे कपड़े अक्सर हवा को त्वचा तक नहीं पहुंचने देते, जिससे पसीना देर तक शरीर पर चिपका रहता है। इसका नतीजा यह होता है कि शरीर का तापमान तेजी से बढ़ने लगता है, और आपको थकावट, कमजोरी या चक्कर जैसा महसूस हो सकता है। लंबे वर्कआउट सेशन के दौरान यह ओवरहीटिंग एक गंभीर खतरा बन सकती है — जिससे न केवल आपका परफॉर्मेंस प्रभावित होता है, बल्कि आपकी सेहत पर भी नकारात्मक असर पड़ता है।
# त्वचा पर रैशेज और एलर्जी:
वर्कआउट के दौरान पसीना आना सामान्य है, लेकिन जब ये पसीना टाइट और सिंथेटिक कपड़ों के साथ मिल जाता है, तो ये कॉम्बिनेशन आपकी त्वचा के लिए मुसीबत बन सकता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ऐसे कपड़े स्किन पर रैशेज, जलन और एलर्जी का कारण बन सकते हैं, खासकर उन हिस्सों में जहां स्किन ज़्यादा सेंसेटिव होती है जैसे अंडरआर्म्स, गर्दन या कमर के आसपास। लगातार ऐसा होने पर स्किन पर पिगमेंटेशन की समस्या भी उभर सकती है, जिससे आपकी त्वचा का नैचुरल ग्लो फीका पड़ सकता है। यानी सिर्फ थोड़ी देर की असहजता नहीं, बल्कि लंबे समय की स्किन प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं।
# फिटनेस एक्सपर्ट की सलाह:
फिटनेस एक्सपर्ट्स बार-बार इस बात पर ज़ोर देते हैं कि वर्कआउट करते समय कपड़ों का चुनाव भी उतना ही जरूरी है जितना एक्सरसाइज करना। ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो स्किन-फ्रेंडली हों, हवा पास होने दें और थोड़े ढीले हों ताकि मूवमेंट में रुकावट न आए। इससे न सिर्फ आपका शरीर सहज महसूस करता है, बल्कि त्वचा को खुलकर सांस लेने का मौका भी मिलता है। फिटनेस सिर्फ बॉडी बनाने का नाम नहीं है — यह इस बात का भी ख्याल रखना है कि आपकी त्वचा और शरीर दोनों आरामदायक रहें।
क्या पहनना है सही? कुछ जरूरी टिप्स जो आपकी सेहत और कंफर्ट दोनों का रखें ध्यान
कॉटन या ड्राई-फिट फैब्रिक को बनाएं अपनी पहली पसंद: ऐसे फैब्रिक पसीने को जल्दी सोखते हैं और आपकी त्वचा को लंबे समय तक सूखा और आरामदायक बनाए रखते हैं। गर्मी या उमस में ये आपके सबसे बड़े हेल्पर साबित हो सकते हैं।
ढीले कपड़े चुनें, जो शरीर को सांस लेने दें: बेहद टाइट कपड़े पहनने से शरीर की मूवमेंट पर असर पड़ सकता है। ऐसे में थोड़े लूज फिटिंग आउटफिट्स आपको आज़ादी के साथ हर एक्सरसाइज करने का मौका देते हैं, साथ ही आपकी स्किन को भी राहत देते हैं।
ऐसे कपड़े पहनें जो हवा को पास होने दें: हवा का आना-जाना शरीर के तापमान को कंट्रोल में रखने में मदद करता है। इससे ओवरहीटिंग, थकान और पसीने से जुड़ी दिक्कतों से भी काफी हद तक बचाव होता है।
वर्कआउट के तुरंत बाद कपड़े बदलना न भूलें: पसीने से भीगे कपड़ों में ज्यादा देर रहना स्किन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता। इसलिए जैसे ही एक्सरसाइज खत्म हो, खुद को एक फ्रेश और सूखे कपड़े में बदल लें — ये छोटी सी आदत बड़ी राहत दे सकती है।