न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है मिर्गी, इस उपायों के जरिये बचाई जा सकती है जान, पाया जा सकता है छुटकारा

By: Geeta Tue, 11 July 2023 1:12:34

न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है मिर्गी, इस उपायों के जरिये बचाई जा सकती है जान, पाया जा सकता है छुटकारा

मिर्गी एक ऐसी बीमारी है जो नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है। यह दिमाग में अचानक इलेक्ट्रिसिटी एक्टिविटीज में गड़बड़ होने के कारण पनपती है। ज्यादातर यह बच्चों और बुजुर्गों में होती हैं क्योंकि दोनों की ही इम्यूनिटी बहुत कमजोर होती है। महिलाओं की तुलना में यह पुरुषों में थोड़ा अधिक होती है। तेज बुखार, सिर में चोट, ब्लड शुगर कम होना आदि मिर्गी के दौरे का कारण बन सकते हैं। इसके दौरे में ऐंठन और मांसपेशियों में गड़बड़ होने लगती है। यह कुछ सेकंड से लेकर कई मिनट तक रह सकता है।

यह एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है। यह हमारे नर्व सेल से जुड़ी एक समस्या है। जिसमें मस्तिष्क की तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचता है और उनका कार्य प्रभावित होता है। आमतौर मिर्गी का दौरा मस्तिष्क की कोशिकाओं के भीतर अनियंत्रित विद्युत गतिविधि के कारण फटने से पड़ता है। मस्तिष्क स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक, डिमेंशिया आदि शामिल हैं। हालांकि इसके लिए कई अन्य कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं। यह बीमारी किसी भी उम्र में शुरु हो सकती है।

मिर्गी के दौरे की पुष्टि के लिए व्यक्ति के लिए ब्लड टेस्ट और मस्तिष्क की स्क्रीनिंग आदि की जाती है। इसके इलाज के लिए डॉक्टर दवाओं के साथ ही, खानपान और जीवनशैली में बदलाव की सलाह देते हैं। इसका इलाज लंबे समय तक चलता है, कुछ मामलों में 2-3 साल तक व्यक्ति को दवाएं लेने पड़ती हैं। वहीं कुछ मामलों में जिंदगी भर भी दवाओं की जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा जरूर पड़ने पर डॉक्टर सर्जरी का विकल्प भी चुन सकते हैं।

epilepsy symptoms,causes of epilepsy,epilepsy treatment options,understanding epilepsy and its symptoms,managing epilepsy with effective treatment,epilepsy causes and risk factors,epilepsy diagnosis and treatment,living with epilepsy: symptoms and treatment,epilepsy management and care,seeking help for epilepsy: symptoms,causes,and treatment

मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण

'न्यूरॉन्स' के सही सिग्नल देने से हमारा मस्तिष्क काम करता है। जब इसमें किसी तरह की बाधा आ जाती है तो दिमाग धीरे-धीरे अपना काम करना बंद कर देता है, जिस वजह से रोगी को मिर्गी आ जाती है। इसके अलावा सिर पर चोट लगने, ज्यादा शराब पीने, ब्रेन ट्यूमर, लकवे या मासिक धर्म में गड़बड़ी और मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी होने पर मिर्गी का दौरा पड़ सकता है।

आज हम अपने पाठकों को कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो मरीज को मिर्गी के इस दौरे से आराम दिलाने में मदद करेंगे।

epilepsy symptoms,causes of epilepsy,epilepsy treatment options,understanding epilepsy and its symptoms,managing epilepsy with effective treatment,epilepsy causes and risk factors,epilepsy diagnosis and treatment,living with epilepsy: symptoms and treatment,epilepsy management and care,seeking help for epilepsy: symptoms,causes,and treatment

हवा आने दें

मिर्गी के दौरान सबसे जरूरी है कि रोगी को ठीक से सांस आती रहे और इस दौरान आप ये सुनिश्चित करें कि जगह खुली हो। इसके अलावा अगर व्यक्ति ने बहुत तंग कपड़े पहनें हैं तो उसके कपड़े ढीले करें और गले में किसी भी प्रकार के तंग कपड़े को न रखें। ऐसा करने से उसे सहज महसूस कराने में मदद मिलेगी।

नुकीली चीज न हो पास

इस बात का ध्यान रखें कि मिर्गी का दौरा पड़ने पर रोगी के आस-पास कांच, शीशा या फर्नीचर जैसी कोई नुकीली चीज न हो, जिससे कि उसे चोट लग सकती है। मिर्गी का दौरा खत्म होने तक व्यक्ति के साथ रहकर उसे सपोर्ट दें ताकि उसे किसी प्रकार की चोट न पहुंचे।

epilepsy symptoms,causes of epilepsy,epilepsy treatment options,understanding epilepsy and its symptoms,managing epilepsy with effective treatment,epilepsy causes and risk factors,epilepsy diagnosis and treatment,living with epilepsy: symptoms and treatment,epilepsy management and care,seeking help for epilepsy: symptoms,causes,and treatment

डॉक्टर को बुलाएं

मिर्गी का दौरा पड़ने पर आपको समय रहते डॉक्टर से बात करने की जरूरत है ताकि स्थिति गंभीर न हो। सामान्य रूप से पड़ने वाला मिर्गी का दौरा 20 सेकंड से लेकर 2 मिनट के बीच रहता है। इस दौरान आप डॉक्टर से बात करे उचित सलाह ले सकते हैं।

इमरजेंसी कॉन्टेक्ट करें

आप रोगी के परिवार के सदस्यों से कॉन्टेक्ट करने के लिए व्यक्ति के बैग या बटुए को टटोल सकते हैं। जब तक व्यक्ति पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता तब तक उसके जबड़ों के बीच कुछ भी रखने या उसे पीने के लिए कुछ भी देने से बचें।

मुंह साफ करें

जब दौरा खत्म हो जाए तो रोगी को एक तरफ करवट लेकर वायुमार्ग को साफ करने का प्रयास करें। दरअसल दौरे के दौरान रोगी की जीभ पीछे हट जाती है और उनकी सांस रुक सकती है। इसलिए व्यक्ति को एक तरफ कर दें और उसका जबड़े की ओर रखें जिससे उनके मुंह से भोजन को उल्टी के माध्यम से बाहर निकालने में मदद मिलेगी।

इनके अतिरिक्त कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जिन्हें आजमाकर आप इस बीमारी से मुक्त हो सकते हैं—

epilepsy symptoms,causes of epilepsy,epilepsy treatment options,understanding epilepsy and its symptoms,managing epilepsy with effective treatment,epilepsy causes and risk factors,epilepsy diagnosis and treatment,living with epilepsy: symptoms and treatment,epilepsy management and care,seeking help for epilepsy: symptoms,causes,and treatment

नींबू

मिर्गी की बीमारी से राहत पाने के लिए एक नींबू पर थोड़ा-सा हींग का पाउडर छिड़ककर इसे चूसें। नीबू में हींग पाउडर या गोरखमुंडी मिलाकर रोजाना चूसने से कुछ ही दिनों में मिर्गी के दौरे आने बंद हो जाएंगे।

epilepsy symptoms,causes of epilepsy,epilepsy treatment options,understanding epilepsy and its symptoms,managing epilepsy with effective treatment,epilepsy causes and risk factors,epilepsy diagnosis and treatment,living with epilepsy: symptoms and treatment,epilepsy management and care,seeking help for epilepsy: symptoms,causes,and treatment

गांजा

यूं तो गांजा देशभर में पूरी तरह बैन है। लेकिन मेडिकल ट्रीटमेंट के दौरान इसका उपयोग किया जा सकता है। आपको बता दें कि इसके जरिए मिर्गी के मरीजों में बहुत तेजी से सुधार हो सकता है। मिर्गी से पीड़ित रोगियों को सीमित मात्रा में ही इसकी खुराक दी जानी चाहिए। वहीं बच्चों पर इसका उपयोग बहुत ही सीमित होना चाहिए।

epilepsy symptoms,causes of epilepsy,epilepsy treatment options,understanding epilepsy and its symptoms,managing epilepsy with effective treatment,epilepsy causes and risk factors,epilepsy diagnosis and treatment,living with epilepsy: symptoms and treatment,epilepsy management and care,seeking help for epilepsy: symptoms,causes,and treatment

बकरी का दूध

ऐसा माना जाता है कि मिर्गी के दौरे में बकरी का दूध बहुत फायदेमंद होता है। लगभग 50 ग्राम मेहंदी के पत्तों का पेस्ट बनाकर इसमें बकरी के दूध में मिलाएं और इसका सेवन करे। इस मिश्रण से आराम मिल सकता है।

epilepsy symptoms,causes of epilepsy,epilepsy treatment options,understanding epilepsy and its symptoms,managing epilepsy with effective treatment,epilepsy causes and risk factors,epilepsy diagnosis and treatment,living with epilepsy: symptoms and treatment,epilepsy management and care,seeking help for epilepsy: symptoms,causes,and treatment

तुलसी

तुलसी में काफी मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो मस्तिष्क में फ्री रेडिकल्स को ठीक रखने में मदद करते हैं। मिर्गी से छुटकारा पाने के लिए रोगी को रोजाना 20 तुलसी के पत्ते खाने को दें। मिर्गी का दौरा पड़ने पर तुलसी का रस और सेंधा नमक मिलाकर रोगी के नाक में डालें।

epilepsy symptoms,causes of epilepsy,epilepsy treatment options,understanding epilepsy and its symptoms,managing epilepsy with effective treatment,epilepsy causes and risk factors,epilepsy diagnosis and treatment,living with epilepsy: symptoms and treatment,epilepsy management and care,seeking help for epilepsy: symptoms,causes,and treatment

अंगूर का रस

जिन्हें मिर्गी के दौरे अक्सर आते रहते है उन्हें अंगूर का सेवन करना चाहिए और यह बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे लोगों को रोजाना नाश्ते में अंगूर खाने चाहिए। अंगूर में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो दिमाग को शांत रखने में सहायक हैं।

epilepsy symptoms,causes of epilepsy,epilepsy treatment options,understanding epilepsy and its symptoms,managing epilepsy with effective treatment,epilepsy causes and risk factors,epilepsy diagnosis and treatment,living with epilepsy: symptoms and treatment,epilepsy management and care,seeking help for epilepsy: symptoms,causes,and treatment

पेठा या कद्दू

पेठे या कद्दू में ऐसे पोषक तत्व होते हैं जिससे मस्तिष्क के नाडी-रसायन संतुलित हो जाते हैं। इसके लिए आप रोगी को इसकी सब्जी बना कर भी खिला सकते हैं। इसका जूस बना कर पिलाने से रोगी को ज्यादा फायदा मिलेगा। अगर इसका टेस्ट अच्छा न लगे तो इसमें चीनी और मुलहटी का पाउडर मिक्स करके भी रोगी को दिया जा सकता है।

epilepsy symptoms,causes of epilepsy,epilepsy treatment options,understanding epilepsy and its symptoms,managing epilepsy with effective treatment,epilepsy causes and risk factors,epilepsy diagnosis and treatment,living with epilepsy: symptoms and treatment,epilepsy management and care,seeking help for epilepsy: symptoms,causes,and treatment

प्याज का रस

पुराने समय में मिर्गी की समस्या होने पर सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाले नुस्खे में प्याज भी है। जिन्हें लगातार मिर्गी आती है उसे रोजाना दो चम्मच प्याज का रस दे। इसके बाद दो चम्मच जीरे को पीसकर उसका पाउडर दे। इन दोनों चीजो के लगातार सेवन से आपको मिर्गी की समस्या में आराम मिल सकता है।

ये भी पढ़े :

# सुबह दौड़ने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, शरीर को नहीं होगा नुकसान

# सिर्फ महिलाओं में ही नहीं अपितु पुरुषों में भी होता है पोस्टपार्टम डिप्रेशन, पूरे परिवार पर पड़ता है असर, इस तरह करें उपचार

# सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाती मीठा नीम, शारीरिक व्याधियों को भी करती है खत्म, नियमित रूप से करना चाहिए सेवन

# स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है लौकी का जूस, नियमित सेवन से मिलता है कई बीमारियों से छुटकारा

# जिन्दगी का अहम हिस्सा बन चुका है तनाव, इन उपायों को अपनाकर रह सकते हैं इससे दूर

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com