पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने दावा किया था कि उनके पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली परमाणु बम है और उनकी सभी मिसाइलें भारत की ओर लक्षित हैं। इस बयान के बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री और राजस्थान के जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए पलटवार किया और कहा कि "समय आने पर उन्हें खुद इसका जवाब मिलेगा।" उन्होंने यह भी कहा, 'ये गौरी, गजनवी, महमूद हमेशा से यहां रहे हैं और कई बार घायल होकर लौटे हैं। हमारे पूर्वजों ने उन्हें सबक सिखाया था, और जब समय आएगा, हमारी अग्नि, ब्रह्मोस भी उन्हें उचित जवाब देगी।'
शेखावत का यह बयान पाकिस्तान के रेल मंत्री द्वारा किए गए परमाणु हमले के बयान के संदर्भ में आया है, जो इस वक्त भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को और बढ़ा रहा है। शेखावत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को उसकी गलती का खामियाजा समय आने पर मिलेगा।
VIDEO | On a Pakistan Minister saying their missiles are targeted towards India, Union Minister Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) says, "They will get answers automatically when the time will come. These Ghauri, Ghaznavi, Mehmood were always there. They returned after… pic.twitter.com/TiebC30dDt
— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2025
वहीं, 9वें दिन लगातार पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर में LoC पर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना ने 2 और 3 मई की रात कुपवाड़ा, उड़ी और अखनूर क्षेत्रों में छोटे हथियारों से फायरिंग की थी, जिसका भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया।
इस बीच, 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय शामिल था। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस घटना से पूरे देश में गुस्सा फैल गया, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन आतंकियों और उनके मददगारों को सजा दिलवाने के लिए उन्हें हर जगह से ढूंढ़ा जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से 40 मिनट तक बैठक की और बाद में उन्होंने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान से सेना की तैयारियों पर पूरी जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को पूरी छूट दी है ताकि वे पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए जरूरी कार्रवाई कर सकें।