कीवी : इम्यूनिटी बढ़ा बैक्टीरिया-वायरस को शरीर से रखता दूर, इन अंगों को भी देता राहत

By: Nupur Sun, 26 Mar 2023 11:48:00

कीवी : इम्यूनिटी बढ़ा बैक्टीरिया-वायरस को शरीर से रखता दूर, इन अंगों को भी देता राहत

कीवी फल इम्यून सिस्टम के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन सी और कई अन्य विटामिन एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो शरीर को बैक्टीरिया और वायरस से बचाने में मदद करते हैं। विटामिन सी के अलावा कीवी में एक विशेष प्रकार का एंजाइम होता है जो इंटेस्टाइनल अंगों को शांत करता है और इस प्रकार आपके शरीर को बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद करता है।

कीवी में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट्स के साथ-साथ फाइबर और पोटैशियम भी होते हैं, जो शरीर के अन्य अंगों के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इसलिए, कीवी फल को अपने आहार में शामिल करना एक स्वस्थ जीवन शैली के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है।

coronavirus,kiwi,kiwi fruit,kiwi advantages,kiwi medicine,immunity system,flu,cold,blood pressure,cholesterol,eyes,eye sight,health article in hindi ,कीवी, कीवी फल, कीवी के फायदे, कीवी औषधी, प्रतिरोधक क्षमता, जुकाम, सर्दी, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, आंखें, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

इम्यून सिस्टम मजबूत करने में

कीवी पोषक तत्वों से भरपूर फल है। इसमें विटामिन C भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता है। रोज आधे कप कीवी से ही हमें अपनी जरूरत के लिए पूरा विटामिन C मिल सकता है। इम्यून सिस्टम की बेहतरी में विटामिन C का काफी योगदान होता है। एक स्टडी के मुताबिक, कीवी इम्यून सिस्टम को इतना बेहतर कर देता है कि कोल्ड और फ्लू जैसी बीमारियां आपसे दूर भाग सकती हैं। 65 साल से अधिक उम्र के लोगों और बच्चों को इससे खासतौर से फायदा हो सकता है।


coronavirus,kiwi,kiwi fruit,kiwi advantages,kiwi medicine,immunity system,flu,cold,blood pressure,cholesterol,eyes,eye sight,health article in hindi ,कीवी, कीवी फल, कीवी के फायदे, कीवी औषधी, प्रतिरोधक क्षमता, जुकाम, सर्दी, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, आंखें, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

आंखों के लिए खाएं कीवी फल

आज तकनीक के युग में पूरे समय कंप्यूटर या मोबाइल में ही व्यस्त रहने के कारण आंखों की रोशनी कमजोर होने लगती है। इसके अलावा उम्र का असर भी आंखों की रोशनी पर पड़ता है। ऐसे में कीवी के फायदे उठाए जा सकते हैं। दरअसल कीवी के अंदर ल्यूटिन और जियाजैंथिन जैसे फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं, जो आंखों की रोशनी के लिए फ़ायदेमंद होते हैं। इस फल का सेवन बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पर असरदार रहता है।


coronavirus,kiwi,kiwi fruit,kiwi advantages,kiwi medicine,immunity system,flu,cold,blood pressure,cholesterol,eyes,eye sight,health article in hindi ,कीवी, कीवी फल, कीवी के फायदे, कीवी औषधी, प्रतिरोधक क्षमता, जुकाम, सर्दी, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, आंखें, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

कीवी सर्दी-जुकाम में है लाभकारी

सर्दी-जुकाम होने पर सबसे पहले गला एवं नाक प्रभावित होते हैं। यद्यपि यह रोग गले और नाक से ही आरम्भ होते हैं लेकिन इन रोगों से पूरा शरीर प्रभावित हो जाता है। सर्दी या जुकाम हो जाने पर साधारणतः नाक से छींक आना, नाक में से पानी आना, सिरदर्द होना, शरीर का तापमान बढ़ना, गले में दर्द होना आदि पीड़ा होने लगती है।

बता दें कि सर्दी जुकाम एक सामान्य रोग है लेकिन यदि किसी को बार बार इस रोग से गुजरना पड़ता है तो उन लोगों के लिए ये खतरा बन सकता है। इसलिए सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों के लिए विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए। कीवी में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो सर्दी-जुकाम को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं।


coronavirus,kiwi,kiwi fruit,kiwi advantages,kiwi medicine,immunity system,flu,cold,blood pressure,cholesterol,eyes,eye sight,health article in hindi ,कीवी, कीवी फल, कीवी के फायदे, कीवी औषधी, प्रतिरोधक क्षमता, जुकाम, सर्दी, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, आंखें, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

रक्तचाप को नियंत्रित रखता है

कीवी फल ना केवल हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को अतिरिक्त बढ़ावा प्रदान करता है बल्कि हमारे रक्तचाप को कंट्रोल करने में हमारी मदद करता है। मुख्य तौर पर यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में बहुत सहायता करता है, जो उच्च रक्तचाप स्रोत या दिल के दौरे की बीमारी को खत्म करता है। कीवी के लगातार सेवन से बैड-कोलेस्ट्रॉल की मात्रा घटती है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा में वृद्धि होती है और साथ ही दिल से जुड़ी हुई कहीं बीमारियों ख़त्म करने में मुख्य रूप से फायदेमंद होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com