सर्दियों में शरीर के लिए क्यों जरूरी है विटामिन सी?, डाइट में करें इन चीज़ों को शामिल

By: Priyanka Maheshwari Thu, 08 Dec 2022 11:02:17

सर्दियों में शरीर के लिए क्यों जरूरी है विटामिन सी?, डाइट में करें इन चीज़ों को शामिल

सर्दियां आते ही तमाम तरह के संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए इम्यूनिटी का मजूबत होना बेहद जरुरी है। दरअसल, सर्दियों में इम्यून सिस्टम कमजोर होने का पूरा खतरा होता है। यही वजह है कि ठंड में लोगों को सर्दी-खांसी, बुखार, जुकाम, गले की खराश, बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में कहा जाता है कि हेल्दी डाइट के जरिए इम्यूनिटी को मजूबत किया जा सकता है। कुछ तरह के फल-सब्जियां इस काम को आसान बना सकते हैं। विटामिन-सी एक महत्‍वपूर्ण एंटीऑक्‍सीडेंट है, जो को विभिन्‍न बीमारियों और स्थितियों से बचाने में मदद कर सकता है। माना जाता है कि विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करने से आपको फायदा मिल सकता है।

winter health care tips,winter health,winter care tips,vitamin c foods,foods rich in vitamin c,immune system,immunity,health news in hindi

संतरे

सर्दियों में विटामिन-सी की पूर्ति के लिए संतरे का सेवन करना अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है। कहा जाता है कि 100 ग्राम संतरे में लगभग 53.2 मिलीग्राम विटामिन सी होता है। यह सेल्स को डैमेज होने से बचाने में मदद करता है, कोलेजन बढ़ाता है और त्वचा में सुधार करता है।

winter health care tips,winter health,winter care tips,vitamin c foods,foods rich in vitamin c,immune system,immunity,health news in hindi

बेल पेपर

विटामिन-सी का अच्‍छा स्‍त्रोत मानी जाती है बेल पेपर। इसमें संतरे से ज्‍यादा विटामिन-सी होता है। 100 ग्राम आरेंज बेल पेपर में 158 मिलीग्राम विटामिन सी होता है। सबसे कम विटामिन-सी ग्रीन बेल पेपर में होता है। बे ये हाई एंटी-ऑक्‍सीडेंट भी होती है जो कई बिमारियों से लड़ने में काम आती है।

winter health care tips,winter health,winter care tips,vitamin c foods,foods rich in vitamin c,immune system,immunity,health news in hindi

ब्रोकली

कच्‍ची ब्रोकली प्रति 100 ग्राम में 91.3 मिलीग्राम विटामिन-सी होता है। आधा कप उबली हुई ब्रोकोली में रोजाना की जरूरत का 57% विटामिन सी पाया जाता है। इसके अलावा, इसमें फाइबर, प्रोटीन और पोटेशियम जैसे अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व भी होते हैं। ब्रोकली का सेवन हार्ट और ब्रेन हेल्‍थ के अलावा कैंसर की रोकथाम भी शामिल है।

winter health care tips,winter health,winter care tips,vitamin c foods,foods rich in vitamin c,immune system,immunity,health news in hindi

पपीता

पपीता पेट और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद रहता है। इसकी एक कप सर्विंग में 88 मिलीग्राम विटामिन-सी होता है। पपीते में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्‍सीडेंट और एंटी-एजिंग कंपाउंड होता है जिससे त्वचा की सूजन और ड्राइनेस को कम करने में मदद मिलती है। ये किसी भी तरह के घाव को भी तुरंत भरता है।

winter health care tips,winter health,winter care tips,vitamin c foods,foods rich in vitamin c,immune system,immunity,health news in hindi

अनानास

सर्दी के मौसम मेंअनानास का सेवन अधिक फायदेमंद हो सकता है। इसमें मौजूद विटामिन-सी डाइजेस्टिव सिस्‍टम में सुधार लाता है। एक कप पाइनएप्‍पल में 78.0 मिलीग्राम विटामिन-सी होता है। इसमें एंटी-कैंसर, एंटी-डायबिटीज और एंटी-हाई बीपी गुण होते हैं।

winter health care tips,winter health,winter care tips,vitamin c foods,foods rich in vitamin c,immune system,immunity,health news in hindi

केल

केल में विटामिन सी अन्य सब्जियों की तुलना में बहुत अधिक होता है। यह वास्तव में विटामिन सी के दुनिया के सबसे अच्छे स्रोतों में से एक है। कहा जाता है कि 100 ग्राम केल में 120 मिलीग्राम विटामिन सी होता है। इस सब्जी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें विटामिन ए, के और फोलेट भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

winter health care tips,winter health,winter care tips,vitamin c foods,foods rich in vitamin c,immune system,immunity,health news in hindi

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो कैंसर, डायबिटीज, स्ट्रोक और हृदय रोग जैसी गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों के जोखिम को कम कर सकता है। एक कप स्ट्रॉबेरी में लगभग 90 मिलीग्राम विटामिन सी होता है। यह मैग्नीशियम और फास्फोरस का भी एक उत्कृष्ट स्रोत है।

winter health care tips,winter health,winter care tips,vitamin c foods,foods rich in vitamin c,immune system,immunity,health news in hindi

टमाटर

टमाटर में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं, यह विटामिन सी में बहुत समृद्ध है। कथित तौर पर, एक मध्यम आकार का टमाटर संदर्भ दैनिक सेवन (आरडीआई) का लगभग 28% प्रदान कर सकता है। इसमें पोटेशियम, विटामिन बी और ई, और अन्य पोषक तत्व भी होते हैं।

ये भी पढ़े :

# पेट में कीड़े होने से बच्चों को होने लगती हैं दर्द और जलन की समस्या, इन नुस्खों से मिलेगा आराम

# इन 8 योगासन की मदद से बढ़ाई जा सकती हैं हाइट, आज से ही करें शुरू

# पोषक तत्वों से भरपूर अमरूद का सेवन पहुंचाता हैं सेहत को ये फायदे, आइये जानें

# सर्दियों की लाइफ लाइन हैं मूंगफली, जानें इसके सेवन से मिलने वाले फायदे

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com