'छावा': तेलुगु वर्शन के कलेक्शन में दूसरे सोमवार आई 60% की गिरावट, लाखों में रह गई कमाई

By: Nupur Rawat Tue, 18 Mar 2025 1:43:24

 'छावा': तेलुगु वर्शन के कलेक्शन में दूसरे सोमवार आई 60% की गिरावट, लाखों में रह गई कमाई

विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' ने 14 फरवरी 2025 को रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता प्राप्त की है। हालांकि, 7 मार्च 2025 को रिलीज हुए इसके तेलुगु डब वर्शन को शुरुआती सफलता मिली थी, लेकिन अब दूसरे सोमवार को इसमें 60% की गिरावट देखी गई है।

फिल्म ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये की कलेक्शन से शुरुआत की थी और पहले हफ्ते का समापन 11.8 करोड़ रुपये के साथ हुआ था। दूसरे वीकेंड में फिल्म ने 2.15 करोड़ रुपये और जोड़े, जिसमें रविवार को 75 लाख रुपये की कलेक्शन रही। लेकिन दूसरे सोमवार को कलेक्शन में भारी गिरावट आई और यह सिर्फ 30 लाख रुपये रह गई, जिससे फिल्म की कुल कलेक्शन 14.25 करोड़ रुपये तक पहुंची।

तेलुगु वर्शन की इस गिरावट के बावजूद, 'छावा' ने भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है और यह एक राष्ट्रीय स्तर पर ब्लॉकबस्टर बन चुकी है। हिंदी वर्शन ने 551 करोड़ रुपये की कलेक्शन की है, जबकि तेलुगु वर्शन ने 14.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस उपलब्धि ने 'छावा' को भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल कर दिया है, जिसमें 'पुष्पा 2: द रूल', 'जवान', 'स्त्री 2', 'गदर 2', 'पठान', 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' और 'एनीमल' जैसी फिल्मों का नाम है।

तेलुगु वर्शन की शुरुआत शानदार रही थी, लेकिन इसका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा। दूसरे सोमवार पर 60% की गिरावट, तेलुगु भाषी क्षेत्रों में फिल्म की लोकप्रियता के घटने का संकेत देती है। क्षेत्रीय फिल्मों से प्रतिस्पर्धा, सांस्कृतिक अंतर और विपणन रणनीतियां इसके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती हैं।

'छावा' ने राष्ट्रीय स्तर पर अभूतपूर्व सफलता हासिल की है, इसका तेलुगु वर्शन अपेक्षाकृत कम प्रभाव छोड़ सका है, जो डब फिल्मों के लिए क्षेत्रीय बाजारों में प्रवेश करने की चुनौतियों को दर्शाता है।

'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है, और इसमें अक्षय खन्ना ने औरंगजेब, रश्मिका मंदाना ने येसूबाई और वीनीत कुमार सिंह ने कवि कालश के रूप में शानदार अभिनय किया है। फिल्म के बाद, विक्की कौशल संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वार' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे, जो राज कपूर की फिल्म 'संगम' की आधुनिक पुनःकथन होगी। इसके अलावा, विक्की के पास अमर कौशिक की 'महावतार' भी है, जिसमें वह भगवान परशुराम का किरदार निभाते दिखाई देंगे। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़े :

# 'Chhaava' BO Collection Day 32: उम्मीद नहीं थी इतना गिर जाएगा छावा का कलेक्शन, बीते दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com