रॉनी स्क्रूवाला और अमर बुटाला की फिल्म ‘मिशन मजनू’ का दूसरा शेड्यूल शुरू हो गया। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी शूटिंग शुरू होने की जानकारी अपनी एक फोटो शेयर करते हुए फैंस के साथ साझा की। ब्लैक एंड व्हाइट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा कि मिशन मजनू की शूटिंग शुरू, थिएटर्स में मिलते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले लखनऊ में 45 दिन का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया गया था। निर्माता गरिमा मेहता ने बताया कि एक संक्षिप्त विराम के बाद मिशन मजनू सख्त प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों के साथ वापसी कर रहा है। 15 दिन के इस शेड्यूल में हम क्रिटिकल सिक्वेंस शूट करेंगे। फिल्म की कास्ट एंड क्रू इसे पूरा करने के लिए बेहद उत्साहित है।
सिद्धार्थ के अपोजिट हैं साउथ स्टार रश्मिका मंदाना
सिद्धार्थ,
रश्मिका मंदाना, शारिब हाशमी, परमीत सेठी, अनंत महादेवन और कुमुद मिश्रा
के साथ फिल्म के दूसरे शेड्यूल को रियल लोकेशन पर शूट किया जाएगा। हाल ही
रिलीज हुई शेरशाह मूवी में परफॉर्मेंस के लिए समीक्षकों द्वारा खूब तारीफें
बटोरने के बाद सिद्धार्थ इस पीरियड थ्रिलर में एक रॉ एजेंट की भूमिका में
दिखाई देंगे। साउथ की सुपर स्टार रश्मिका की यह पहली हिंदी फिल्म है।
अवॉर्ड विनिंग विज्ञापन फिल्ममेकर शांतनु बागची का यह बतौर निर्देशक डेब्यू
होगा। यह फिल्म 1970 के दशक में स्थापित वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और
पाकिस्तान की ज़मीन पर भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी है।
सिम्पल लुक में दिख रही हैं कैटरीना कैफ
सलमान
खान और कैटरीना कैफ इन दिनों टाइगर 3 मूवी की शूटिंग के सिलसिले में रूस
में है। हाल ही में सलमान का फर्स्ट लुक सामने आया था। इसमें वे भूरे लंबे
बाल, बढ़ी दाढ़ी और सिर पर लाल कपड़ा बांधे नजर आए थे। उन्होंने टी-शर्ट के
ऊपर चेक की जैकेट और जीन्स कैरी कर रखी थी। अब कैटरीना का लुक भी सामने
आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कैटरीना की फोटोज में वे काफी सिम्पल
दिख रही हैं। उनके बाल खुले हैं और वे बिना मेकअप नजर आ रही हैं। उन्होंने
काली हुडी और जीन्स पहन रखी है। आपको बता दें कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग
तुर्की में होगी। मुंबई में 45 दिन का शूट कोरोना लॉकडाउन से पहले किया गया
था।