प्रियंका ने परिणीति-राघव के लिए लिखा ये प्यारा संदेश, शिवांग ने ‘जीजाजी’ का ऐसे किया स्वागत, देखें शादी की Photos

By: Rajesh Mathur Mon, 25 Sept 2023 7:04:21

प्रियंका ने परिणीति-राघव के लिए लिखा ये प्यारा संदेश, शिवांग ने ‘जीजाजी’ का ऐसे किया स्वागत, देखें शादी की Photos

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भले ही अपनी कजिन बहन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में शामिल नहीं हो पाईं, लेकिन उनका दिल पूरी तरह वहीं था। प्रियंका ने उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से शादी के दो दिन पहले शुक्रवार (22 सितंबर) को एडवांस में ही बधाई दे दी थी।

आज सोमवार को परिणीति ने जैसे ही राघव के साथ शादी की तस्वीरें साझा कीं प्रियंका ने उन्हें बधाई देने में जरा भी देर नहीं की। प्रियंका ने अपने संदेश से छोटी बहन पर खूब प्यार लुटाया। उन्होंने लिखा, “तस्वीर बिल्कुल सही.. नवविवाहितों को उनके खास दिन पर ढेर सारा प्यार भेज रही हूं! चोपड़ा परिवार में आपका स्वागत है राघव चड्ढा... आशा है कि आप हमारे साथ पागलपन में डूबने के लिए तैयार हैं।

टीशा आप अब तक की सबसे खूबसूरत दुल्हन हैं.. मैं आपको और राघव को जीवनभर की खुशियों के लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेज रही हूं। एक-दूसरे का ख्याल रखें और इस खूबसूरत प्यार की रक्षा करें। लव यू लिटिल वन।” इस बीच, शादी में शामिल हुई प्रियंका की मां मधु चोपड़ा से जब बेटी के शादी में शामिल न होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह काम में व्यस्त हैं।

priyanka chopra,parineeti chopra,raghav chadha,sivang chopra,parineeti raghav marriage,parineeti raghav wedding

परिणीति के भाई शिवांग चोपड़ा ने लिखा स्पेशल नोट

परिणीति के भाई शिवांग चोपड़ा ने भी कपल की फोटो शेयर करते हुए अपने जीजाजी राघव चड्ढा का परिवार में स्वागत किया है। शिवांग ने शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इनके साथ शिवांग ने एक स्पेशल नोट भी लिखा है। शिवांग ने लिखा, “कुछ चीजें अच्छा एहसास दिलाती हैं। कुछ लोगों से भी मिलकर अच्छा महसूस होता है।

कुछ भाव बहुत खूबसूरत होते हैं और कुछ पल भी। चोपड़ा और चड्ढाज के लिए, ये सब बहुत ही खूबसूरत था। जीज का फैमिली में स्वागत है @raghavchadha88. आपका क्रेजी चोपड़ा परिवार में स्वागत है। @parineetichopra आप इस हैंडसम यंग ड्यूड के साथ बहुत अच्छी लग रही हैं. आपको ढेर सारा प्यार।”

आपको बता दें कि परी-राघव की शादी झीलों के शहर उदयपुर के लग्जरी द लीला पैलेस में बड़ी धूमधाम से हुई। इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी अपनी पत्नियों के साथ पहुंचे। परिणीति ने शादी में आइवरी और गोल्ड शेड का लहंगा पहना, जिसे फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया था।

ये भी पढ़े :

# अक्षय-परिणीति की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का ट्रेलर रिलीज, फिर साथ काम करेंगे सलमान-सूरज

# शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन, कमजोर सेंटीमेंट के बीच सपाट बंद हुआ Nifty

# Asian Games 2023: क्रिकेट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हरा जीता कांस्य पदक

# लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा ने तीन राज्यों के अध्यक्ष बदले, नड्‌डा ने जारी किया पत्र

# आनन्द महिंद्रा समेत 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, दुर्घटना के वक्त नहीं खुले स्कार्पियो के एयर बैग, डाक्टर की मौत

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com