धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने 90 के दशक में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा। उनकी एक्टिंग और गाने आज भी लोगों को दीवाना बना देते हैं। माधुरी नाचने में भी माहिर थीं। उन्होंने फिल्मों में कई शानदार प्रस्तुतियां दी हैं। फैंस खुशकिस्मत हैं कि वे इन दिनों खूबसूरत एक्ट्रेस को टीवी के माध्यम से देख पा रहे हैं। वे कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो डांस दीवाने-3 में बतौर जज नजर आ रही हैं। इसके साथ ही माधुरी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वे इस शो के सेट से तमाम तरह की फोटो और वीडियों फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। माधुरी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से डांस का एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।
मधुबाला के इस गाने पर दिखाया माधुरी ने कमाल
वीडियो में वे
ब्लैक एंड व्हाइट लहंगा पहने बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस वीडियो को
माधुरी ने ‘डांस दीवाने-3’ के सेट पर मधुबाला के आइकॉनिक गाने ‘आइए
मेहरबां’ पर डांस करते हुए बनाया है। इसमें माधुरी के एक्सप्रेशन कमाल के
हैं। इस गाने पर डांस कर माधुरी ने पुराने दिनों की याद दिला दी। इस वीडियो
पर जहां लाखों फैंस लाइक्स दे रहे हैं, तो वहीं सितारे भी कमेंट कर रहे
हैं। अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने इमोटिकॉन के जरिए प्यार जताया। गायिका
हर्षदीप कौर ने लिखा- ‘क्वीन’।
करिश्मा ने स्टेज पर आकर किया ब्रेक डांस
अब
बात करते हैं 90 के दशक में ही अपनी अदाकारी और डांस से फैंस के दिलों पर
राज करने वालीं एक और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की। वे सोनी टीवी पर आने वाले
रियलिटी शो सुपर डांसर-4 के अगले एपिसोड में बड़ा धमाका करने वाली हैं।
करिश्मा इस शो में बतौर मेहमान पहुंचने वाली हैं। मेकर्स ने इस शो का नया
प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें वो कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को खूब एन्जॉय
करती हुई दिख रही हैं। करिश्मा खुद को रोक नहीं पाती हैं और स्टेज पर आकर
खुद ब्रेक डांस कर रही हैं। करिश्मा का ये अंदाज देखने के लिए दर्शक एपिसोड
का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले सप्ताह करिश्मा इंडियन आइडल-12
में भी शिरकत करने पहुंची थीं।