Raj Kundra Arrest: फरार आरोपी यश ठाकुर का दावा - राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए क्राइम ब्रांच को दी थी 25 लाख रुपये की रिश्वत

By: Pinki Thu, 22 July 2021 2:43:20

Raj Kundra Arrest:  फरार आरोपी यश ठाकुर का दावा - राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए क्राइम ब्रांच को दी थी 25 लाख रुपये की रिश्वत

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फरार आरोपी यश ठाकुर ने बड़ा दावा किया है। यश ठाकुर के इस दावे ने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए है। यश ठाकुर ने दावा किया है कि राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए क्राइम ब्रांच को 25 लाख रुपये रिश्वत के तौर पर दिए थे। इतना ही नहीं यश का यह भी कहना है कि पुलिस ने उनसे भी पैसे मांगे थे।

यश ठाकुर (Yash Thakur) ने दावा किया है कि इस मामले में उन्होंने मार्च में महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत भी की थी। उन्होंने इस बारे में एक ईमेल लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि एक क्राइम ब्रांच अधिकारी ने राज कुंद्रा से 25 लाख रुपये घूस ली है। उनका कहना है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस मेल को अप्रैल में ही मुंबई पुलिस कमिश्नर को जांच के लिए भेज दिया था।

बता दें कि यश ठाकुर खुद पॉर्न फिल्म मामले में आरोपी है। उस पर भी केस दर्ज किया गया है। फिलहाल वह फरार है।

ये भी पढ़े :

# राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी की इज्जत की सोशल मीडिया पर उडी धज्जियां, लगातार शेयर हो रहे हैं मीम्स

# Raj Kundra Arrest: मुंबई क्राइम ब्रांच के हाथ लगे 70 पॉर्न वीडियो, राज कुंद्रा ने कहा - इरॉटिक वीडियोज बनाते थे

# राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद झलका पूनम पांडे का दर्द, कहा - मेरा नंबर लीक कर दिया था, देर रात आते थे फोन...

# Pornographic Film Racket: राज कुंद्रा के वकील बोले- कंटेंट वल्गर था, लेकिन पोर्न की कैटेगरी में नहीं डाल सकते

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com