सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की अपकमिंग फिल्म ‘राधे श्याम (Radhe Shyam)’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फिल्म पहले 14 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोंड कर दिया गया था। अब फैंस के लिए अच्छी खबर है। फिल्म की नई रिलीज डेट का मेकर्स ने ऐलान कर दिया है। फिल्म अब 11 मार्च को सिनेमाघरों में ही रिलीज होने जा रही है।
‘राधे श्याम (Radhe Shyam)’ फिल्म्स की तरफ से एक ट्वीट किया गया है। ट्वीट में बताया गया है, 'रोमांचकारी प्रेम कहानी की नई रिलीज डेट है! राधेश्याम 11 मार्च को सिनेमाघरों में!' इसके साथ #RadheShyamOnMarch11 हैशटैग दिया गया है।
जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से दर्शकों के बीच इसे थिएटर में देखने की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। ‘राधे श्याम’ में पूजा और प्रभास पहली बार पर्दे पर एक साथ रोमांस करते नजर आएंगे।
फिल्म में प्रभास स्टीरियस लवर बॉय विक्रम आदित्य के किरदार में हैं, जो हाथ देखकर लोगों का भविष्य पढ़ लेता है और जब इनकी मुलाकात प्रेरणा यानी पूजा से होती है तो उन्हें दिल दे बैठता है।
The enthralling love story has a new release date! #RadheShyam in cinemas on 11th March! 🚢💕#RadheShyamOnMarch11#Prabhas @hegdepooja @director_radhaa @UV_Creations #BhushanKumar @TSeries @GopiKrishnaMvs @AAFilmsIndia pic.twitter.com/htqu6oQ5rA
— Radhe Shyam (@RadheShyamFilm) February 2, 2022
बता दें, 'राधेश्याम' यूरोप में स्थापित एक महाकाव्य प्रेम कहानी मानी जा रही है। प्रभास और पूजा हेगड़े के अलावा इस फिल्म में सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर सहित कई अन्य कलाकार शामिल हैं। फिल्म भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित है।