राज कुंद्रा के खिलाफ KRK ने किए दो ट्वीट, फिर किए डिलीट; जानें क्या लिखा था?
By: Priyanka Maheshwari Wed, 21 July 2021 6:59:19
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी की खबर पर एक्टर से रिव्यूअर एंड क्रिटिक बने कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राज कुंद्रा की इनकम के स्त्रोत पर हमला बोलते हुए केआरके ने दो ट्वीट किए। हालाकि, कुछ देर बात ही इन दोनों ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।
राज कुंद्रा पर केआरके का पहला ट्वीट
केआरके ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ' यदि आपको अपना घर चलाने के लिए पोर्न फिल्में बनाकर पैसा कमाना है तो आप इस दुनिया के सबसे गरीब इंसान हैं। ये दर्शाता है कि आपके पास कुछ गलत कामों की वजह से पैसे तो आ गए, लेकिन आज भी आपकी सोच भी लुक्खो वाली है और आपके काम भी लुकखागिरी वाले हैं!'
कुछ घंटे के बाद केआरके ने दूसरा ट्वीट किया। इस ट्वीट में केआरके ने लिखा कि, 'मुंबई पुलिस के अनुसार राज कुंद्रा निर्विवाद रूप से पोर्न इंडस्ट्री के किंग बनने की योजना बना रहा था। वे पूरी दुनिया में पोर्न की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहे थे। वाह! क्या प्लान है! कुंद्रा भैया की जय हो! शिल्पा भाभी की जय हो!'
आपको बता दे, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra Arrest) इस समय अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए इन्हें प्रकाशित करने के मामले में पुलिस कस्टडी में हैं। राज को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में राज कुंद्रा समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुंद्रा के खिलाफ 4 फरवरी 2021 को ही केस दर्ज कर लिया गया था। हालांकि, एक बयान के अलावा पुलिस के पास कुंद्रा के खिलाफ कुछ भी नहीं था, इसलिए उन्हें तब पकड़ा नहीं गया। कुंद्रा को गिरफ्तार करने से पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने 5 महीने तक कड़ी पड़ताल की है। क्राइम ब्रांच की टीम अश्लील फिल्में बनाने वाले गिरोह का सुराग तलाश रही थी, इसी दौरान राज कुंद्रा का नाम सामने आया था। जांच में सामने आया है कि राज कुंद्रा 20 साल की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस को टारगेट कर, उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में फंसा फिल्मों के काम के लिए मजबूर करते थे।
ये भी पढ़े :
# रेड कलर ड्रेस में दिखा हिना खान का खूबसूरत अंदाज, Photos शेयर कर फैंस को दी ईद की मुबारकबाद
# पोर्नोग्राफी के धंधे में कभी साथ थे राज कुंद्रा और शर्लिन चोपड़ा, इस वजह से टूटा समझौता