Pornography Case: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सामने आया गहना वशिष्ठ का वीडियो, कहा - कोई भी पार्न नहीं बना रहा है...

By: Pinki Tue, 20 July 2021 5:13:52

Pornography Case: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सामने आया गहना वशिष्ठ का वीडियो, कहा - कोई भी पार्न नहीं बना रहा है...

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पोर्न मूवीज बनाने के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, राज कुंद्रा ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में 8 से 10 करोड़ रुपए का निवेश किया था। अब राज को कोर्ट ने 23 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इस बीच गंदी बात फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) का एक वीडियो बयान सामने आया है।

वीडियो में गहना वशिष्ठ का कहना है कि मुझे राज की गिरफ्तारी के बारे में पता लगा, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि कोई भी पार्न नहीं बना रहा है, नॉर्मल वीडियो थे, वीडियो में केवल नार्मल ऐराटिका था। जैसे कि एकता कपूर गंदी बात बनाती हैं। इन सारी सीरीज में बोल्डनेस है।

गहना वशिष्ठ आगे कहती है कि जैसे की कह दिया जाता है इतने वीडियोज पाए गए। मेरा आप सभी से निवेदन है कि पहले उन वीडियोज को देखा जाए, बिना देखें निर्णय ना लिया जाए कि वो पार्न हैं। उनमें से कोई भी वीडियो पार्न की कैटेगरी में आता है।

गहना ने आगे कहा है कि मुझे लगता है मैं जिन लोगों से बात कर रही हूं वो सभी लोग समझदार हैं, जो 18 साल से ऊपर के हैं, जिनको समझ आता है कि पार्न और ऐराटिका में अंतर क्या है। ये कह दिया जाए कि किसी की गाड़ी या लैपटॉप में वीडियो मिल गए तो वो उसका मेकर है,ऐसा ना किया जाए, पहले वीडियो देखें फिर निर्णय लें।

एक्टर्स ने आगे कहा है कि उनको मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है। एक्ट्रेस ने बराबर जोर देते हुए कहा कि ये केवल नॉर्मल वीडियोज हैं, जो जानें कब से प्रोड्यूसर्स आदि बनाते आ रहे हैं। लेकिन अचानक से कुछ मुट्ठी भर लोगों को उठाकर टारगेट किया जाए।

गहना का कहना है कि सच समझा जाए और पेश भी किया जाए। इतना ही नहीं एक्ट्रेस का कहना है कि इंटरनेट पर भी कई ऐसे वीडियो हैं जो पार्न की श्रेणी में आते हैं लेकिन उनको टारगेट नहीं किया जा रहा है। आपको बता दें कि इसी मामले में गहना वशिष्ठ की भी गिरफ्तारी हुई थी। फिलहाल वह, जमानत पर बाहर हैं।

साइबर लॉ से बचने के लिए राज कुंद्रा नें विदेश में बनाई कंपनी

आपको बता दे, राज कुंद्रा और उनके ब्रिटेन में रह रहे भाई ने वहीं केनरिन नाम की एक कंपनी बनाई। फिल्मों के वीडियो भारत में शूट किए गए थे और वी ट्रांसफर (ये एक फाइल ट्रांसफर सर्विस है) के जरिए उन्हें केनरिन को भेजा गया। ये कंपनी राज कुंद्रा ने ही बनाई और विदेश में रजिस्ट्रेशन करवाया ताकि भारत के साइबर लॉ से बच सकें।

वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए होती थी डील


राज की गिरफ्तारी के बाद कुछ वॉट्सऐप चैट सामने आई हैं जिनसे ये खुलासा हो रहा है कि राज ने पोर्न मूवीज बनाने के कारोबार से तगड़ी कमाई की है। वायरल वॉट्सऐप चैट में H Accounts नाम का एक ग्रुप दिखाई दे रहा है जिसके एडमिन राज हैं। इस ग्रुप पर राज अपने रिश्तेदार और पोर्न मूवी बनाने वाली कंपनी केनरिन प्रोडक्शन हाउस के चेयरमैन प्रदीप बक्शी से पैसे के लेन-देन और कंटेंट पोस्टिंग के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा और रयान थारप, पोर्नोग्राफी मामले में हुई है गिरफ्तारी

# Raj Kundra Arrest: पोर्नोग्राफी के लिए बना रखा था व्हाट्सएप ग्रुप, अश्लील फिल्मों के कारोबार के बारे में होती थी बातचीत

# Raj Kundra Arrest : अजिंक्य रहाणे ने की थी राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक कुंद्रा की तारीफ, हुए ट्रोल

# Pornography Case: Raj Kundra की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने खोद निकाले ये पुराने ट्वीट, पोर्नोग्राफी पर राज ने खुलकर कही थीं ये बातें

# पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा हुए गिरफ्तार, दोषी पाए जाने पर इतने साल की हो सकती है सजा

# Pornography Case: शिल्पा शेट्टी से भी हो सकती है पूछताछ, राज कुंद्रा की कोर्ट में हुई पेशी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com