मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पोर्न मूवीज बनाने के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, राज कुंद्रा ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में 8 से 10 करोड़ रुपए का निवेश किया था। अब राज को कोर्ट ने 23 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इस बीच गंदी बात फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) का एक वीडियो बयान सामने आया है।
वीडियो में गहना वशिष्ठ का कहना है कि मुझे राज की गिरफ्तारी के बारे में पता लगा, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि कोई भी पार्न नहीं बना रहा है, नॉर्मल वीडियो थे, वीडियो में केवल नार्मल ऐराटिका था। जैसे कि एकता कपूर गंदी बात बनाती हैं। इन सारी सीरीज में बोल्डनेस है।
गहना वशिष्ठ आगे कहती है कि जैसे की कह दिया जाता है इतने वीडियोज पाए गए। मेरा आप सभी से निवेदन है कि पहले उन वीडियोज को देखा जाए, बिना देखें निर्णय ना लिया जाए कि वो पार्न हैं। उनमें से कोई भी वीडियो पार्न की कैटेगरी में आता है।
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पहली बार गहना वशिष्ठ बोली हैं #MumbaiPolice #naseeruddinshah #BoycottBollywood #RajKundraArrest #शिल्पा_शेट्टी #GehanaVashistha @GehanaVasisth @TheShilpaShetty pic.twitter.com/MLIrEmMAiB
— Vivek Bajpai विवेक बाजपेयी (@vivekbajpai84) July 20, 2021
गहना ने आगे कहा है कि मुझे लगता है मैं जिन लोगों से बात कर रही हूं वो सभी लोग समझदार हैं, जो 18 साल से ऊपर के हैं, जिनको समझ आता है कि पार्न और ऐराटिका में अंतर क्या है। ये कह दिया जाए कि किसी की गाड़ी या लैपटॉप में वीडियो मिल गए तो वो उसका मेकर है,ऐसा ना किया जाए, पहले वीडियो देखें फिर निर्णय लें।
एक्टर्स ने आगे कहा है कि उनको मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है। एक्ट्रेस ने बराबर जोर देते हुए कहा कि ये केवल नॉर्मल वीडियोज हैं, जो जानें कब से प्रोड्यूसर्स आदि बनाते आ रहे हैं। लेकिन अचानक से कुछ मुट्ठी भर लोगों को उठाकर टारगेट किया जाए।
गहना का कहना है कि सच समझा जाए और पेश भी किया जाए। इतना ही नहीं एक्ट्रेस का कहना है कि इंटरनेट पर भी कई ऐसे वीडियो हैं जो पार्न की श्रेणी में आते हैं लेकिन उनको टारगेट नहीं किया जा रहा है। आपको बता दें कि इसी मामले में गहना वशिष्ठ की भी गिरफ्तारी हुई थी। फिलहाल वह, जमानत पर बाहर हैं।
साइबर लॉ से बचने के लिए राज कुंद्रा नें विदेश में बनाई कंपनी
आपको बता दे, राज कुंद्रा और उनके ब्रिटेन में रह रहे भाई ने वहीं केनरिन नाम की एक कंपनी बनाई। फिल्मों के वीडियो भारत में शूट किए गए थे और वी ट्रांसफर (ये एक फाइल ट्रांसफर सर्विस है) के जरिए उन्हें केनरिन को भेजा गया। ये कंपनी राज कुंद्रा ने ही बनाई और विदेश में रजिस्ट्रेशन करवाया ताकि भारत के साइबर लॉ से बच सकें।
वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए होती थी डील
राज की गिरफ्तारी के बाद कुछ वॉट्सऐप चैट सामने आई हैं जिनसे ये खुलासा हो रहा है कि राज ने पोर्न मूवीज बनाने के कारोबार से तगड़ी कमाई की है। वायरल वॉट्सऐप चैट में H Accounts नाम का एक ग्रुप दिखाई दे रहा है जिसके एडमिन राज हैं। इस ग्रुप पर राज अपने रिश्तेदार और पोर्न मूवी बनाने वाली कंपनी केनरिन प्रोडक्शन हाउस के चेयरमैन प्रदीप बक्शी से पैसे के लेन-देन और कंटेंट पोस्टिंग के बारे में चर्चा कर रहे हैं।