चेहरे का निखार छीनती हैं डेड स्किन, इसे हटाने के लिए आजमाए ये घरेलू उपाय

By: Pinki Fri, 12 Apr 2024 08:42:51

चेहरे का निखार छीनती हैं डेड स्किन, इसे हटाने के लिए आजमाए ये घरेलू उपाय

खूबसूरत त्वचा हर किसी की ख्वाहिश होती हैं जिसे पाने के लिए त्वचा का अच्छे से ख्याल रखना जरूरी होता हैं। इसके लिए लोग त्वचा पर फेसवाश, मॉइश्चराइजर सहित कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बावजूद चेहरे या अन्य अंगों पर जमी डेड स्किन, त्वचा का निखार छिनने का काम करती हैं। मृत कोशिकाओं यानी डेड स्किन की वजह से त्वचा को वह चमक नहीं मिल पाती हैं जिसकी चाहत होती हैं। ऐसे में आप डेड स्किन की समस्या से कुछ घरेलू और आसान उपाय करके छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से डेड स्किन यानी मृत कोशिकाओं को निकाला जा सकता हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

dead skin removal remedies,home remedies for glowing skin,healthy living tips for skin,natural ways to remove dead skin,face glow home remedies,skin health tips,removing dead skin naturally,healthy skin remedies,glow face tips,skin care home remedies,मृत त्वचा हटाने के घरेलू उपाय,त्वचा की चमक के लिए घरेलू उपचार,स्वास्थ्य जीवन शैली त्वचा के लिए,मृत त्वचा हटाने के प्राकृतिक तरीके,चेहरे की चमक के लिए घरेलू उपाय,त्वचा स्वास्थ्य टिप्स,प्राकृतिक तरीके से मृत त्वचा हटाना,स्वस्थ त्वचा के घरेलू उपाय,चेहरे की चमक के टिप्स,त्वचा की देखभाल के घरेलू उपचार

पपीता

इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको 1 बड़ा चम्मच पपीते का पल्प और 1 बड़ा चम्मच ओट्स की जरूरत होगी। सबसे पहले पपीते को अच्छे से मैश कर लें। इसमें ओट्स मिला लें। इसे अच्छी तरह मिलाएं। इसे त्वचा पर लगाएं। इससे कुछ देर के लिए त्वचा की मसाज करें। इसे त्वचा पर 5 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद सादे पानी से धो लें। आप इस स्क्रब में दूध भी मिला सकते हैं। ये मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा। ये त्वचा पर प्राकृतिक ग्लो लाने में मदद करेगा।

dead skin removal remedies,home remedies for glowing skin,healthy living tips for skin,natural ways to remove dead skin,face glow home remedies,skin health tips,removing dead skin naturally,healthy skin remedies,glow face tips,skin care home remedies,मृत त्वचा हटाने के घरेलू उपाय,त्वचा की चमक के लिए घरेलू उपचार,स्वास्थ्य जीवन शैली त्वचा के लिए,मृत त्वचा हटाने के प्राकृतिक तरीके,चेहरे की चमक के लिए घरेलू उपाय,त्वचा स्वास्थ्य टिप्स,प्राकृतिक तरीके से मृत त्वचा हटाना,स्वस्थ त्वचा के घरेलू उपाय,चेहरे की चमक के टिप्स,त्वचा की देखभाल के घरेलू उपचार

ऐप्पल साइडर विनेगर

ऐप्पल साइडर विनेगर को डेड स्किन को हटाने के लिए काफी उपयोगी माना गया है। एसीवी में मैलिक ऐसिड पाया जाता है जो डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट कर देता है। इसके इस्तेमाल से ड्राइनेस हमेशा के लिए दूर हो जाती है। आपको कैसे इस्तेमाल करना है ये जान लें। इसके लिए 1 बाल्टी पानी में 3-4 ढक्कन ऐप्पल साइडर विनेगर डाल दें और इसमें करीब आधा घंटे के लिए अपने पैरों को डुबाकर रखें। इसके बाद प्यूमिक स्टोन से पैरों को स्क्रब कर लें। आपकी पूरी डेड स्किन हट जाएगी।

dead skin removal remedies,home remedies for glowing skin,healthy living tips for skin,natural ways to remove dead skin,face glow home remedies,skin health tips,removing dead skin naturally,healthy skin remedies,glow face tips,skin care home remedies,मृत त्वचा हटाने के घरेलू उपाय,त्वचा की चमक के लिए घरेलू उपचार,स्वास्थ्य जीवन शैली त्वचा के लिए,मृत त्वचा हटाने के प्राकृतिक तरीके,चेहरे की चमक के लिए घरेलू उपाय,त्वचा स्वास्थ्य टिप्स,प्राकृतिक तरीके से मृत त्वचा हटाना,स्वस्थ त्वचा के घरेलू उपाय,चेहरे की चमक के टिप्स,त्वचा की देखभाल के घरेलू उपचार

अखरोट

वैसे तो बाजार में भी अखरोट का स्क्रब मिलता है।लेकिन अगर आप इसे घर पर तैयार करेंगे, तो यह बहुत ही फायदेमंद होगा। क्योंकि घर में सभी प्राकृतिक चीजें और शुद्धता रहेगी। आप इसके लिए एक मुट्ठी अखरोट और शहद ले। पहले आप अखरोट को मिक्सर में डालकर पीस लें और फिर एक कटोरी में थोड़ा शहद ले और अखरोट के पाउडर को मिलाएं। यह स्क्रब तैयार हो गया है।अब आप इसे मसाज करते हुए अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे या फिर जब तक सुख ना जाए। तब तक रहने दें, इसके बाद चेहरे को धो लें।

dead skin removal remedies,home remedies for glowing skin,healthy living tips for skin,natural ways to remove dead skin,face glow home remedies,skin health tips,removing dead skin naturally,healthy skin remedies,glow face tips,skin care home remedies,मृत त्वचा हटाने के घरेलू उपाय,त्वचा की चमक के लिए घरेलू उपचार,स्वास्थ्य जीवन शैली त्वचा के लिए,मृत त्वचा हटाने के प्राकृतिक तरीके,चेहरे की चमक के लिए घरेलू उपाय,त्वचा स्वास्थ्य टिप्स,प्राकृतिक तरीके से मृत त्वचा हटाना,स्वस्थ त्वचा के घरेलू उपाय,चेहरे की चमक के टिप्स,त्वचा की देखभाल के घरेलू उपचार

चीनी और नींबू

डेड स्किन को हटाने के लिए आप चीनी और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये एक अच्छा एक्सफोलिएटर होता है जो डेड स्किन को हटाने के अलावा त्वचा को मुलायम बनाता हैं। इसके लिए चीनी में 1-2 बूंद नींबू के रस की मिलाएं और पैरों पर लगाकर अच्छी तरह रगड़ें। थोड़ी देर बाद पैरों को ठंडे पानी से धो लें। इससे पूरी डेड स्किन निकल जाएगी।

dead skin removal remedies,home remedies for glowing skin,healthy living tips for skin,natural ways to remove dead skin,face glow home remedies,skin health tips,removing dead skin naturally,healthy skin remedies,glow face tips,skin care home remedies,मृत त्वचा हटाने के घरेलू उपाय,त्वचा की चमक के लिए घरेलू उपचार,स्वास्थ्य जीवन शैली त्वचा के लिए,मृत त्वचा हटाने के प्राकृतिक तरीके,चेहरे की चमक के लिए घरेलू उपाय,त्वचा स्वास्थ्य टिप्स,प्राकृतिक तरीके से मृत त्वचा हटाना,स्वस्थ त्वचा के घरेलू उपाय,चेहरे की चमक के टिप्स,त्वचा की देखभाल के घरेलू उपचार

संतरे के छिलके

इसके लिए आपको 1 बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, 1 छोटा चम्मच रॉ मिल्क और 4 से 5 बूंद नारियल के तेल की जरूरत होगी। सबसे पहले संतरे के छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर बना लें। इसमें रॉ मिल्क और नारियल का तेल मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को त्वचा पर लगाएं। इससे कुछ देर तक स्क्रब करें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें। ऑयली त्वचा के लिए आप रॉ मिल्क की जगह दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्क्रब डेड स्किन को हटाने का काम करता है।

dead skin removal remedies,home remedies for glowing skin,healthy living tips for skin,natural ways to remove dead skin,face glow home remedies,skin health tips,removing dead skin naturally,healthy skin remedies,glow face tips,skin care home remedies,मृत त्वचा हटाने के घरेलू उपाय,त्वचा की चमक के लिए घरेलू उपचार,स्वास्थ्य जीवन शैली त्वचा के लिए,मृत त्वचा हटाने के प्राकृतिक तरीके,चेहरे की चमक के लिए घरेलू उपाय,त्वचा स्वास्थ्य टिप्स,प्राकृतिक तरीके से मृत त्वचा हटाना,स्वस्थ त्वचा के घरेलू उपाय,चेहरे की चमक के टिप्स,त्वचा की देखभाल के घरेलू उपचार

एलोवेरा

एलोवेरा का स्क्रब तैयार करना बहुत ही आसान है। आप एलोवेरा का पत्ता काट लें और उसका जेल आप एक कटोरी में रखें। इसमें थोड़ा शहद डालें और एक चम्मच चावल का आटा भी डालें।अब तीनों को मिलाकर अपने चेहरे पर स्क्रब की तरह तरह लगाएं। इससे मृत त्वचा भी हट जाएगी और आपके चेहरे पर भी ग्लो आएगा।

dead skin removal remedies,home remedies for glowing skin,healthy living tips for skin,natural ways to remove dead skin,face glow home remedies,skin health tips,removing dead skin naturally,healthy skin remedies,glow face tips,skin care home remedies,मृत त्वचा हटाने के घरेलू उपाय,त्वचा की चमक के लिए घरेलू उपचार,स्वास्थ्य जीवन शैली त्वचा के लिए,मृत त्वचा हटाने के प्राकृतिक तरीके,चेहरे की चमक के लिए घरेलू उपाय,त्वचा स्वास्थ्य टिप्स,प्राकृतिक तरीके से मृत त्वचा हटाना,स्वस्थ त्वचा के घरेलू उपाय,चेहरे की चमक के टिप्स,त्वचा की देखभाल के घरेलू उपचार

बेकिंग सोडा

डेड स्किन को निकालने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं। सोडा में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो डेड स्किन को रिमूव करती हैं। इसके लिए आधा बाल्टी पानी लें इसमें 1-2 कप बेकिंग सोडा मिला लें और पैरों को डुबाकर रखें। 15-20 मिनट बाद किसी स्टोन से पैरों को रगड़ने पर डेड स्किन निकल जाएगी।

dead skin removal remedies,home remedies for glowing skin,healthy living tips for skin,natural ways to remove dead skin,face glow home remedies,skin health tips,removing dead skin naturally,healthy skin remedies,glow face tips,skin care home remedies,मृत त्वचा हटाने के घरेलू उपाय,त्वचा की चमक के लिए घरेलू उपचार,स्वास्थ्य जीवन शैली त्वचा के लिए,मृत त्वचा हटाने के प्राकृतिक तरीके,चेहरे की चमक के लिए घरेलू उपाय,त्वचा स्वास्थ्य टिप्स,प्राकृतिक तरीके से मृत त्वचा हटाना,स्वस्थ त्वचा के घरेलू उपाय,चेहरे की चमक के टिप्स,त्वचा की देखभाल के घरेलू उपचार

कॉफी

कॉफी का स्क्रब भी चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस को तैयार करने के लिए आप आधा कप कॉफी, आधा कप ब्राउन शुगर और आधा चम्मच शहद ले। इसे एक बर्तन में डालकर अच्छी तरह मिलाएं और अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में स्क्रब की तरह लगाएं और आधे घंटे या जब तक सुख ना जाए तब तक रहने दें। इसके बाद चेहरे को अच्छे से धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com