Bharat Biotech और SII की वैक्सीन को नहीं मिली इमरजेंसी यूज की अनुमति

By: Pinki Thu, 10 Dec 2020 00:07:27

Bharat Biotech और SII की वैक्सीन को नहीं मिली इमरजेंसी यूज की अनुमति

भारत बायोटेक और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की अनुमति नहीं दी गई है। न्यूज़18 की खबर के अनुसार इन दोनों वैक्सीन प्रोजेक्ट्स को डेटा की कमी के चलते अनुमति नहीं दी गई है।

गौरतलब है कि भारत बायोटेक ने बीते सोमवार को ड्रग्स कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) से अपनी वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की अनुमति मांगी थी। भारत बायोटेक ने वैक्सीन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर तैयार की है।

इसके अलावा सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने एस्ट्रेजेनेका-ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के लिए इमरजेंसी यूज की अनुमति मांगी थी। SII भी इस प्रोजेक्ट में पार्टनर है और इस प्रोजेक्ट का भारत में ट्रायल भी कर रही है।

आपको बता दे, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन के अलावा अमेरिकी दवा कंपनी Pfizer ने भी भारत में इमरजेंसी यूज की अनुमति मांगी थी। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में कुछ कोविड वैक्सीन्स को लाइसेंस दिया जा सकता है। गौरतलब है कि ब्रिटेन में Pfizer की वैक्सीन का उपयोग शुरू भी किया जा चुका है।

बता दे, केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सिनेशन के प्लान की घोषणा कर दी है। वैक्सीन कब, किसे और कहां मिलेगी, यह सब बताने के लिए Co-WIN ऐप डेवलप किया है। इसका इस्तेमाल वैक्सिनेशन में किया जाएगा। सरकार का कहना है कि हर उस भारतीय को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसे लगानी जरूरी है, लेकिन सबको लगेगी या नहीं, इस पर सरकार के पास फिलहाल कोई जवाब नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि केंद्र सरकार ने अगस्त में कोविड-19 के लिए वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन पर नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप (NEGVAC) बनाया था। इसने ही तय किया है कि कोविड-19 का वैक्सिनेशन किस तरह आगे बढ़ेगा, वैक्सीन की खरीद प्रक्रिया क्या होगी, वैक्सीन का चुनाव कैसे होगा, वैक्सीन की डिलीवरी कैसे होगी और ट्रैकिंग मैकेनिज्म क्या होगा?

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com