कहीं आपके पास तो नहीं इस सीरीज का नोट, बना सकता हैं आपको लखपति!
By: Ankur Mundra Thu, 10 Feb 2022 10:26:30
आपके पर्स में कई नोट होंगे जिससे आप जरूरत का सामान खरीद सकते हैं। लेकिन आपके पर्स में रखा यह नोट आपको लखपति भी बना सकता हैं। जी हां, कुछ नोट ऐसे हैं जिनकी मार्केट में डिमांड हैं और वे मुंहमांगी कीमत में बिक जाते है। आपके पास रखे 1, 5, 10, 20, 50 या 100 या 2000 रुपये का कोई भी नोट आपको मालामाल बना सकता हैं. कई लोग ऐसे यूनिक (Unique) करंसी को सहेजकर रखना पसंद करते हैं।
जी दरअसल अगर आपके पास भी 786 नंबर वाला नोट है तो आप इसे ई-बे (Ebay, Website) पर बेच सकते हैं। यह वेबसाइट पुराने नोटों या सिक्कों को बेचने के लिए है। आपको बता दें कि इस्लाम में 786 अंक का बहुत बड़ा महत्व है और मुस्लिम आबादी इसे बहुत पवित्र मानती है। वहीं 786 को लेकर अलग-अलग धर्म विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है। आपको बता दें कि 786 नंबर को सिर्फ मुस्लिम ही नहीं सभी जाति-समुदाय के लोग लकी मानते हैं।
कहां और कैसे बेचें ये नोट?
नोट बेचने के लिए आप सबसे पहले www.ebay.com पर क्लिक जाएं। अब इसके बाद होम पेज पर रजिस्टर करें। अब यहाँ पर आप खुद को 'सेलर' के तौर पर रजिस्टर करें। इसके बाद, आप अपने नोट की एक साफ फोटो लें और इसे साइट पर अपलोड करें। इसके बाद Ebay आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और नोट और कॉइंस खरीदने के शौकीन हैं और इस प्लेटफॉर्म को यूज करते हैं। अब जो लोग इस एंटिक नोट को खरीदने में रुचि रखते हैं वो आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे। जी दरअसल यहां आप इन लोगों से संपर्क कर अपने नोट के लिए मोल-भाव कर सकते हैं। वहीं इसके बाद, सही कीमत मिलने पर आप अपने नोट को बेच सकते हैं।