सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक ड्राइवर कार को पहाड़ी पर बेहद खतरनाक तरीके से यू-टर्न कराता है। सड़क की चौड़ाई कार से भी कम है इसके बावजूद भी ड्राइवर उसे चमत्कारिक तरीके से दूसरी तरफ मोड़ देता है।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में दिख रहा है कि यह नीले रंग की कार एक बेहद संकरे पहाड़ी रास्ते पर दिख रही है और वहीं पर यू-टर्न ले रही है। कार के एक तरफ गहरी खाई दिख रही है जबकि दूसरी तरफ चट्टान है। ड्राइवर बेहद छोटे-छोटे कट लेता है और स्टेयरिंग व्हील के साथ एक्सिलेटर, क्लच और ब्रेक को अच्छे से नियंत्रित कर रहा है। पहले वह कार को कुछ इंच पीछे लेता है फिर उसे आगे लेकर मुड़ाता है।देखते ही देखते वह कार को पूरा मोड़ लेता है और कार यू-टर्न ले लेती है।
The perfect 80 point turn! pic.twitter.com/bLzb1J1puU
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) January 23, 2022
इस वीडियो को Dr. Ajayita नें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि 80 पॉइंट टर्न का पर्फेक्ट नमूना है। इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं और 26 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।