UP में बड़ा सड़क हादसा, कोहरे के चलते मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर टकराई 20 गाड़ियां, 25 लोग घायल

By: Priyanka Maheshwari Sun, 19 Feb 2023 11:32:50

UP में बड़ा सड़क हादसा, कोहरे के चलते मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर टकराई 20 गाड़ियां, 25 लोग घायल

पश्चिमी यूपी में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा। इसकी वजह से मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 20 से ज्यादा गाड़ियां एक-एक करके टकरा गईं। जिसके चलते 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति को ज्यादा चोटें आई हैं। उसे तुरंत गाजियाबाद के अस्पताल में भेजा गया है। बाकी लोगों को मामूली चोटें हैं, जिन्हें इलाज की जरूरत नहीं दिख रही। मसूरी थाने के इंस्पेक्टर आरसी पंत ने बताया कि क्रेन बुलवा ली गई है। सभी गाड़ियों को एक्सप्रेस-वे से किनारे कराया जा रहा है, ताकि यातायात क्लियर हो सके।

सुबह करीब 8 बजे गाजियाबाद के मसूरी रेस्ट एरिया के पास हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सुबह मौसम एकदम साफ था। लेकिन 8 बजे के आस-पास अचानक कोहरा छा गया। जिसके चलते मेरठ से गाजियाबाद जाने वाली लेन पर वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए।

uttar pradesh road accident,road accident news in hindi

मेरठ से गाजियाबाद की तरफ जा रहे एडवोकेट अमित दीक्षित ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर करीब 3 किलोमीटर तक क्षतिग्रस्त गाड़ियां ही दिखाई दे रही हैं। इनकी संख्या 25 से ज्यादा हो सकती है। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने गाजियाबाद जाते वक्त कार के अंदर से इस हादसे की वीडियो भी बनाई। इसमें दिख रहा है कि क्षतिग्रस्त गाड़ियों की लाइन लगी हुई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com