
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद मोदी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि महिलाओं को उपहार स्वरूप सिंदूर भेंट किया जाएगा। यह अभियान 9 जून से शुरू होगा और एक महीने तक चलेगा, जिसके तहत घर-घर जाकर सिंदूर वितरित किया जाएगा। इस योजना पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने आपत्ति जताई है।
नेहा सिंह राठौर ने किया ये पोस्ट
नेहा सिंह राठौर ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "क्या अब देश की महिलाएं भाजपा नेताओं का दिया हुआ सिंदूर लगायेंगी? क्या यह हिंदू संस्कृति और परंपरा का अपमान नहीं है? सभी धर्मगुरु खामोश क्यों हैं? अंधभक्तों को अब बोलती क्यों बंद हो गई है? क्या पवित्र सिंदूर अब बीजेपी के चुनावी प्रचार का एक सामान बन चुका है? गजब अंधेर है!"
यूजर्स ने किया समर्थन
उनकी इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने समर्थन जताया। एक यूजर ने लिखा, "इस मामले में मैं आपके साथ हूं क्योंकि यह गलत है और बीजेपी के पास कोई असली मुद्दा नहीं बचा है।" वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसा, "हमने तो वोट इसलिए दिया था कि मोदीजी रोजगार देंगे, पर 11 साल बाद सिंदूर दे रहे हैं।"
हमने तो वोट इसीलिए दिया था ताकि मोदीजी रोजगार देंगे... पर वो 11 साल बाद सिंदूर दे रहे हैं.
— Asif hindustani🇮🇳 (@asif__9142) May 29, 2025
खुद पत्नी के सिंदूर की रक्षा नहीं कर पाए वो दूसरों को सिंदूर भेज कर क्या साबित करना चाहते हैं...?
— ❤️ INDIAN ❤️ (@_Sweet_Parul_) May 29, 2025
मैं बिहार और पूरे देश की महिलाओं से कहूँगी जब भी भाजपा वाले सिंदूर लेकर आपके घर आयें तो आप लोग बाहर न निकलें…
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 28, 2025
…आप लोग बंद दरवाज़े के पीछे से ही डाँट दीजिएगा और बताइयेगा कि किसी पराए मर्द के हाथ का सिंदूर नहीं लिया जाता है. pic.twitter.com/ZU1CGxKqD0
‘हाथ जोड़ती हूं, दरवाज़ा मत खोलना’
इससे पहले नेहा ने एक अन्य पोस्ट में लिखा था, "मैं बिहार और देश की सभी महिलाओं से कहना चाहूंगी कि जब बीजेपी वाले सिंदूर लेकर आपके घर आयें, तो कृपया बाहर न निकलें। बंद दरवाज़े के पीछे से ही उन्हें डांटिए और बताइए कि किसी पराए मर्द के हाथ का सिंदूर नहीं लिया जाता।"
नेहा ने आगे कहा, "जो सिंदूर महिलाओं को दिया जाएगा, उसकी डिब्बी पर किसकी तस्वीर छपी होगी? मैं पूरे देश की महिलाओं को सलाह देना चाहूंगी कि जब बीजेपी नेता सिंदूर लेकर आयें, तो बाहर न निकलें। मैं हाथ जोड़कर कहती हूं, दरवाज़ा मत खोलिए।"














