यूपी के कासगंज में बड़ा हादसा, बोलेरो से जोरदार टक्कर में टेंपो के उड़े परखच्चे, 2 मासूम बच्चों सहित 8 की दर्दनाक मौत
By: Priyanka Maheshwari Tue, 03 May 2022 5:41:24
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बदायूं-मैनपुरी हाईवे पर टेंपो और बोलेरो कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इस टक्कर में 2 मासूम बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 11 लोग जख्मी भी हुए है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पटियाली थाना क्षेत्र के हाईवे पर गांव अशोकपुर के निकट यह हादसा हुआ है। बताया गया है कि फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव नसरतपुर से बुलेरो में सवार होकर गांव बहादुर नगर भोले बाबा के सत्संग में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच, बहादुर नगर से दर्शन कर लौट रहे टेंपो और बोलेरो की आपस में भिड़ंत हो गई। जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 2 मासूम बच्चों, 5 महिला और एक शख्स की मौत हो गई। 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। टेंपो सवार चिलोली और बोलेरो कार सवार नसरतपुर फर्रूखाबाद के बताए जा रहे हैं।
टेंपो-बोलेरो के बीच एक्सीडेंट होने की सूचना मिलने पर डीएम, एसपी और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे में मृत लोगों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। कासगंज की डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि पटियाली थाना क्षेत्र में एक घटना हो गई है। ये सभी लोग बहादुर नगर भोले बाबा के आश्रम से वापस लौट रहे थे।