आगरा: टैंकर में घुसी रोडवेज बस, 2 की मौत, 30 यात्री थे सवार

By: Priyanka Maheshwari Thu, 03 Nov 2022 10:59:51

आगरा: टैंकर में घुसी रोडवेज बस, 2 की मौत, 30 यात्री थे सवार

उत्तर प्रदेश के आगरा में 30 सवारियों से भरी एक रोडवेज बस टैंकर में जा घुसी। हादसे से चीख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। इस हादसे में बस सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 6 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा दिल्ली-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एत्मादपुर थाना क्षेत्र में हुआ है।

गौरतलब है कि आगरा फोर्ट डिपो की बस फिरोजाबाद से आगरा आ रही थी। तभी कुबेरपुर के पास बस पहले ट्रक से टकराई फिर टैंकर में जा घुसी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया। जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस मृतकों की शिनाख्त में भी जुटी हुई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com