कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अमेरिका ने की बूस्टर डोज की तैयारी, खरीदे 20 करोड़ टीके

By: Ankur Fri, 18 June 2021 4:15:58

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अमेरिका ने की बूस्टर डोज की तैयारी, खरीदे 20 करोड़ टीके

कोरोना का कहर अभी तक समाप्त नहीं हुआ हैं जिसे देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की जरूरत हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना से अमेरिका प्रभावित हुआ हैं जहां सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। इसी के साथ ही वायरस के अल्फा और डेल्टा स्वरूप कोरोना का प्रकोप बढ़ा रहे हैं। इस कोरोना प्रकोप को देखते हुए अमेरिका बूस्टर डोज की तैयारी कर रहा हैं और इसके लिए मॉडर्ना टीके की 20 करोड़ डोज खरीदने का फैसला किया है। सरकार भले ही बूस्टर डोज की तैयारी कर रही हो लेकिन विशेषज्ञों को बूस्टर डोज पर अभी संशय बरकरार है। उनका कहना है कि बूस्टर डोज की जरूरत कब होगी और क्या ये जरूरी है इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

अमेरिका को लगता है कि महामारी का दौर इसी तरह रहा तो टीका लगवा चुके लोगों को बूस्टर डोज की जरूरत पड़ सकती है। अमेरिका ने 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी टीका लगाने की बात को ध्यान में रखकर का फार्मा कंपनी मॉडर्ना से ये करार किया है। सरकार का मानना है कि अगर एफडीए 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को टीका लगाने की मंजूरी देता है तो इसे ही खेप को इस्तेमाल किया जाएगा। अमेरिकी सरकार से करार के बाद बुधवार को मॉडर्ना ने कहा कि उसे उम्मीद है कि टीके की 11 करोड़ डोज इस साल की आखिरी तिमाही में देगा। बाकी डोज वर्ष 2022 की पहली तिमाही में दे देगा। माडर्ना से अब तक अमेरिकी सरकार ने कुल 50 करोड़ डोज का करार कर लिया है।

ये भी पढ़े :

# अमेरिका : डेंटिस्ट ने बनाया जवान से लेकर बुजुर्ग तक 9 महिलाओं को अपनी हवस का शिकार

# कोरोना बनता जा रहा बड़ी आफत, डेल्टा के बाद अब दुनिया के 29 देशों में मिला नया वैरिएंट 'लैम्बडा'

# पाली : इलाज कराने की कहकर एक दिन के नवजात को अस्पताल से ले जाकर पालना गृह में छोड़ गई एक मां

# श्रीगंगानगर : इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला, नाली में मिला नवजात कन्या का शव

# कोटा : जीजा से बदला लेना चाहती थी साली तो रच डाली मकान को बारूद से उड़ाने की साजिश, तीन लोग गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com