पश्चिम बंगाल में इसी महीने से शुरू होने वाले आठ चरण के विधानसभा चुनावों को देखते हुए रानीतिक हलचल तेज हो गई है। आज के दिन को पश्चिम बंगाल के लिए राजनीति का सुपर संडे कहा जा सकता है। कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में दोपहर 2 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली होने वाली है। रैली की शुरुआत से करीब एक घंटे पहले एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का दामन थाम लिया। खबर है कि वे बंगाल में भाजपा के स्टार प्रचारक हो सकते हैं। बिग्रेड परेड मैदान में बने मंच पर मिथुन चक्रवर्ती को बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी का झंडा दिया। बीजेपी में शामिल होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पार्टी का झंडा लहराया। बता दे, मिथुन ने पिछले महीने ही संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी।
#WATCH Actor Mithun Chakraborty joins Bharatiya Janata Party at PM's rally in Kolkata#WestBengalElection2021 pic.twitter.com/MGzGH7sSaf
— ANI (@ANI) March 7, 2021
स्वागतम मिथुन दा !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 7, 2021
प्रसिद्ध अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्ती जी विधिवत रूप से भाजपा में शामिल#ModirSatheBrigade pic.twitter.com/hAqUOTuqh6
मोदी की मेगा रैली के लिए भाजपा ने 10 लाख से ज्यादा समर्थक जुटाने का टारगेट रखा है। रैली के लिए 3 स्टेज बनाए गए हैं। उनमें से एक पर मोदी रहेंगे। दूसरे पर मिथुन जैसे सेलेब्रिटीज। तीसरा मंच बंगाल के लोकल लीडर्स के लिए रखा गया है। इस पर 50 से ज्यादा नेता मौजूद रहेंगे। रैली में शामिल होने के लिए नॉर्थ बंगाल से आने वाली 3 ट्रेनों से समर्थक पहुंचे हैं। हर ओर केवल जय श्री राम की गूंज सुनाई दे रही है। मोदी के आने से पहले देशभक्ति के गाने बजाए जा रहे हैं। लोगों को भगवा टोपी और पट्टा दिया जा रहा है।