MP News: रेल गाड़ी 110 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से गुजरी तो भरभरा कर गिर गया रेलवे स्टेशन, 14 साल पहले हुआ था निर्माण

By: Pinki Thu, 27 May 2021 1:58:28

 MP News: रेल गाड़ी 110 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से गुजरी तो भरभरा कर गिर गया रेलवे स्टेशन, 14 साल पहले हुआ था निर्माण

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बुधवार को ऐसा हादसा हुआ जिसके बारे में किसी ने कभी सोचा ही नहीं होगा। यहां जंगल में स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन बिल्डिंग पुष्पक एक्सप्रेस की तेज रफ्तार से गुजरने के दौरान हुए कंपन से भरभराकर गिर गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय स्टेशन में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। इस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस अजीब से हुए हादसे से रेलवे कर्मचारी भी स्तब्ध हैं।

madhya pradesh,railway station,train,railway station building,railway station building collapse,hindi news

यह घटना नेपानगर से असीगढ़ के बीच हुई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड करीब 110 किमी प्रति घंटे थी और वह हर दिन लगभग इसी रफ्तार से गुजरती है। देश में संभवतः यह ऐसी पहली घटना है, जिसमें रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग ट्रेन गुजरने से गिरी हो। यह बिल्डिंग केवल 14 साल पुरानी है।

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 4 बजे यह हादसा हुआ। जब ट्रेन गुजरी तो उसकी स्पीड से सारे स्टेशन में कंपन होने लगी। कंपन इतनी तेज थी कि स्टेशन अधीक्षक के कमरे की खिड़कियों के कांच भी टूट गए। बोर्ड टूटकर नीचे गिर गए। मलबा प्लेटफॉर्म पर बिखर गया। मौके पर तैनात ASM प्रदीप कुमार पवार ट्रेन को हरी झंडी दिखाने बाहर निकले। भवन गिरता देख दूर हो गए। उन्होंने इसकी सूचना भुसावल से ADRM मनोज सिंहा, खंडवा ADN अजय सिंह, सीनियर DN राजेश चिकले को दी। उन्होंने घटना की जानकारी ली। मौके पर भुसावल, खंडवा, बुरहानपुर की RPF और GRP को तैनात किया गया है। घटना के दौरान पुष्पक एक्सप्रेस 1 घंटे तक खड़ी रही और उस रूट से गुजरने वाली बाकी की ट्रेन भी आधा घंटे तक रूकी रही।

ये भी पढ़े :

# 27 दिन तक लड़ी कोरोना से जंग और पाई जीत, एचआरसीटी स्कोर 22 और ऑक्सीजन लेवल था 30

# PM मोदी की अधिकारियों को सख्त हिदायत - ब्लैक फंगस की दवा दुनिया में जहां हो भारत लाएं

# डॉग को गुब्बारे की डोर से बांधकर आसमान में उड़ाया, यूट्यूबर अरेस्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com