संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं, जहां अब तक 55 करोड़ से अधिक भक्त आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस पवित्र आयोजन की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। महिलाओं के संगम स्नान के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं, और कुछ लोग इन्हें बेचने तक का घृणित कार्य कर रहे हैं।
हालांकि, यूपी पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रयागराज पुलिस ने महिला स्नानार्थियों की अशोभनीय वीडियो पोस्ट करने और बेचने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के अनुसार, टेलीग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म पर इस तरह की सामग्री साझा करने वालों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस की साइबर टीम लगातार इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर पेट्रोलिंग कर रही है। आपत्तिजनक पोस्ट करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। साइबर पेट्रोलिंग के दौरान यह सामने आया कि महाकुंभ में स्नान करने आई कुछ महिलाओं के कपड़े बदलते समय के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे हैं।
जल्द होगी आरोपियों पर कार्रवाई
पुलिस ने इस कृत्य में शामिल एक इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस अकाउंट के माध्यम से महिला श्रद्धालुओं के अशोभनीय वीडियो पोस्ट किए गए थे। पुलिस ने मेटा कंपनी से अकाउंट से जुड़ी जानकारी मांगी है और जल्द ही आरोपित की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।