मुंबई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में ओपन हुआ। बीएसई पर सेंसेक्स 549 अंकों की गिरावट के साथ 76,067.56 पर ओपन हुआ। एनएसई पर निफ्टी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 23,194.00 पर खुला।
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर डॉ रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, एनटीपीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स में बढ़त दर्ज की गई। जबकि टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, ओएनजीसी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे।
सेक्टरों में ऑटो, आईटी इंडेक्स में 1-2 फीसदी की गिरावट आई, जबकि हेल्थकेयर इंडेक्स में 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ। बीएसई पर सेंसेक्स 592 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 76,617.44 पर क्लोज हुआ। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.72 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,332.35 पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान एनएसई पर बीएसई लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर सबसे एक्टिव शेयरों में शामिल रहे।
कारोबार के दौरान निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, जोमैटो, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी निफ्टी पर प्रमुख लाभ पाने वालों में से थे, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्प और एलएंडटी में गिरावट दर्ज की गई।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिनमें FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी में 1-3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।