महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के कारण कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर सामने आई है, जिनका इलाज अस्पतालों में जारी है। इस घटना के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बुधवार (29 जनवरी) को एक्स (X) पर पोस्ट कर सरकार पर हमला बोला।
महाकुंभ में भगदड़ में दर्जनों लोग की मौत
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 29, 2025
यह सरकार है या,जोकरों का अड्डा!
हिंदू का ठेकेदार बनते हैं एक कुंभ मेला भी
आयोजित नहीं कर पाते हैं!2013 में एक
मुसलमान आजम खान महाकुंभ के प्रभारी
मंत्री थे,पर शानदार आयोजन किया था
आज ढोंगी सिर्फ़ आयोजन के नाम पर
अपना चेहरा चमकाते रहे
सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, "महाकुंभ में भगदड़ में दर्जनों लोग की मौत, यह सरकार है या, जोकरों का अड्डा! हिंदू का ठेकेदार बनते हैं एक कुंभ मेला भी आयोजित नहीं कर पाते हैं! 2013 में एक मुसलमान आजम खान महाकुंभ के प्रभारी मंत्री थे पर शानदार आयोजन किया था। आज ढोंगी सिर्फ आयोजन के नाम पर अपना चेहरा चमकाते रहे।"
अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया
महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ। ईश्वर उनके परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें। सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील है कि धैर्य बनाए रखें और सावधानी बरतें। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और एक-दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखें।
यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय : मायावती
भगदड़ के कारण हुए हादसे पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, "प्रयागराज की संगम स्थली पर महाकुंभ में हुई भगदड़ में जिन श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई और जो घायल हुए, यह घटना अति-दुःखद और चिंतनीय है। इस कठिन समय में हम कुदरत से प्रार्थना करते हैं कि पीड़ितों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति मिले। हमारी पार्टी की यही कामना है।"