बूंदी से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात 35 वर्षीय कांस्टेबल राजेंद्र कुमार का गुरुवार रात हृदयगति रुकने से निधन हो गया। मूल रूप से हनुमानगढ़ निवासी राजेंद्र कुमार की मौत की खबर से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार रात सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद कांस्टेबल खुद ही अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक से जांच कराई। लेकिन कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने अंतिम सांस ली। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा, एएसपी उमा शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अरुण मिश्रा और कोतवाली प्रभारी भंवर सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और पूरी जानकारी ली।
शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उनके ससुर लादूलाल ने शव को स्वीकार किया। हेड कांस्टेबल बनवारी लाल और कंट्रोल रूम प्रभारी फारूक हुसैन ने बताया कि राजेंद्र कुमार एक होनहार, कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार अधिकारी थे। उनके असमय निधन से पुलिस महकमा स्तब्ध और दुखी है।