उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा इलाके में शुक्रवार शाम हुए एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा एक अवैध सिलेंडर रिफिलिंग साइट पर हुआ, जहां दो बच्चों सहित छह लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
96 सिलेंडर बरामद, बड़ी दुर्घटना टली
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम ओमवीर सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर अवैध तरीके से सिलेंडर रिफिलिंग का काम हो रहा था। जांच के दौरान वहां से 96 सिलेंडर बरामद किए गए। डीसीपी ने कहा, "अवैध तरीके से रिफिलिंग के कारण गैस रिसाव हुआ, जिससे विस्फोट हुआ। सौभाग्य से, अन्य सिलेंडर नहीं फटे, वरना स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।"
घायलों की हालत पर नजर
डीसीपी ओमवीर सिंह ने बताया कि एसीपी और थाना प्रभारी ट्रॉमा सेंटर में मौजूद हैं और घायलों के इलाज की निगरानी कर रहे हैं।
मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे विस्फोट की सूचना 112 के माध्यम से मिली। थाना प्रभारी और दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। डीसीपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।